पत्नी... ऐसा लगा सदमा कि निकल गया पति का दम, लोग हैरान

Amethi News: गर्भवती पत्नी की मौत के वियोग में पति की मौत हो गई है। अब पति और पत्नी की एक साथ अर्थी उठेगी। अभी एक वर्ष पूर्व ही दोनों का विवाह हुआ था।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 5 Nov 2025 11:01 PM IST
पत्नी... ऐसा लगा सदमा कि निकल गया पति का दम, लोग हैरान
X

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में पति-पत्नी के दर्दनाक मौत की घटना सामने आई है। जहां बुधवार को गर्भवती पत्नी की मौत के वियोग में पति की मौत हो गई है। अब पति और पत्नी की एक साथ अर्थी उठेगी। अभी एक वर्ष पूर्व ही दोनों का विवाह हुआ था। इस घटना से परिवार और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।

ज्योति को प्रसव पीड़ा के बाद मौत

जानकारी के अनुसार जिले के जायस थाना क्षेत्र के मोहल्ला निखई निवासी 20 वर्षीय ज्योति गर्भवती थी। मंगलवार दोपहर बाद ज्योति को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों उन्हें तत्काल संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद हालात नाजुक देख कर युवती को एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया।

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

वहीं बुधवार दोपहर बाद ज्योति के पति आकाश (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता सत्य प्रकाश और भाई अनिल ने बताया कि आकाश अपनी पत्नी की मौत के बाद से सदमे में थे। उसकी मौत हृदयगति रुकने से हुई है। आकाश पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे। नगर की एक दुकान पर काम करते थे। उनका विवाह पिछले वर्ष ही हुआ था।

परिवार पर दुखों का पहाड टूटा

पति-पत्नी की एक साथ हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा है। मृतक आकाश की मां तारावती का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। दोनों शव घर में रखे हुए है। पूरे मामले में थानाध्यक्ष जायस अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी है। अभी तक परिजनों द्वारा कोई सूचना नहीं मिली है। परिजनों की सूचना के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!