TRENDING TAGS :
Auraiya News: औरैया में संगठनात्मक मजबूती और पेंशन बहाली की गूंज
Auraiya News: इन बैठकों ने साफ कर दिया कि संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने और अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए अब नई ऊर्जा के साथ कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
औरैया में संगठनात्मक मजबूती और पेंशन बहाली की गूंज (photo: social media )
Auraiya News: औरैया जिले में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एक ओर ब्लॉक कार्यकारिणी के पुनर्गठन के जरिए नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं, तो वहीं दूसरी ओर आल टीचर्स एम्प्लाई एसोसिएशन (अटेवा) की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरोध को लेकर रणनीति बनाई गई। इन बैठकों ने साफ कर दिया कि संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने और अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए अब नई ऊर्जा के साथ कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक में शैलेंद्र कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष तथा संजीव बाबू राजपूत को ब्लॉक संरक्षक नियुक्त किया गया। मोहम्मद मुशिरिद को मंत्री और संजीव पाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा सीमा राय, शारदा और रजनी को उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं, प्रकाश चंद्र कोषाध्यक्ष तथा उत्तम पोरवाल को ब्लॉक मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, जिला सहसंयोजक अमित पाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में संगठन को और सशक्त बनाने की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। वहीं, अटेवा की ब्लॉक भाग्यनगर कार्यकारिणी की बैठक एनटीपीसी नहर रोड स्थित राधा कृष्णा रिसोर्ट पर आयोजित हुई। इसमें पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरोध को लेकर शिक्षक और कर्मचारियों की एकजुटता पर जोर दिया गया। जिला संयोजक अमन कुमार यादव ने कहा कि अटेवा ने हर शिक्षक और कर्मचारी के बीच पेंशन के मुद्दे पर व्यापक जागरूकता पैदा की है। जब तक सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
एनपीएस और यूपीएस पेंशन योजनाएं कर्मचारियों को गुमराह कर रही
महामंत्री एमपी सिंह ने निजीकरण को देश के लिए घातक बताते हुए कहा कि एनपीएस और यूपीएस पेंशन योजनाएं कर्मचारियों को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि ये योजनाएं इतनी ही अच्छी हैं तो इन्हें विधायकों, सांसदों और मंत्रियों पर भी लागू क्यों नहीं किया जाता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!