Auraiya News : औरैया में खाद न मिलने से परेशान किसान रेलवे ट्रैक पर, लोको पायलट ने बचाई जान

Auraiya News : औरैया में डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसान रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, लोको पायलट की सतर्कता से बची बड़ी दुर्घटना

Ashraf Ansari
Published on: 30 Oct 2025 9:52 PM IST
Auraiya News : औरैया में खाद न मिलने से परेशान किसान रेलवे ट्रैक पर, लोको पायलट ने बचाई जान
X

 Auraiya News ( Image From Social Media

Auraiya News : औरैया जिले में रेलमार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, एक युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया था, लेकिन इटावा की ओर से आ रही ट्रेन के लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना तुरंत आरपीएफ को दी, जिसके बाद आरपीएफ कर्मी राकेश कुमार और अजय चौहान मौके पर पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाया। पूछताछ में युवक की पहचान बिधूना थाना क्षेत्र के गुरुखुंदा गांव निवासी उपदेश कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह के रूप में हुई।

पूछताछ के दौरान उपदेश कुमार ने बताया कि वह लाही और आलू की फसल के लिए डीएपी खाद लेने कई दिनों से नेविलगंज स्थित इफको केंद्र के चक्कर काट रहा था। लेकिन उसे खाद नहीं मिल पा रही थी। लगातार प्रयास के बावजूद खाद न मिलने से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। युवक का कहना था कि यदि समय पर खाद नहीं मिली, तो उसकी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी।आरपीएफ टीम ने युवक को हिरासत में लेकर अच्छल्दा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक धर्मेंद्र दरोगा ने युवक से पूछताछ की। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने किसान को आश्वासन दिया कि शुक्रवार तक डीएपी खाद उपलब्ध करा दी जाएगी

घटना अच्छल्दा रेलवे स्टेशन के पूर्व साइड डाउन लाइन इनायतपुर गांव के पास की है। इस घटना के चलते डाउन लाइन पर चलने वाली दो ट्रेनों—04160 और 04098 नई दिल्ली–हसनपुर स्पेशल—कुछ देर के लिए प्रभावित रहीं।आरपीएफ और लोको पायलट की सतर्कता से जहां एक बड़ी जानहानि टल गई, वहीं इस घटना ने खाद वितरण व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी है और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!