Chitrakoot News: बड़ा ट्रेन हादसा टला, ट्रैक पर गिरा हाई टेंशन वायर, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

Chitrakoot News: मानिकपुर-झांसी रेल मार्ग के ओहन मानिकपुर के आगे गेट संख्या 405 के पास हाईटेंशन बिजली का तार वहां से गुजर रही दादर बलिया एक्सप्रेस के सबसे पीछे गार्ड बोगी को छूते हुए टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया था ।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 10 Aug 2025 4:42 PM IST
Chitrakoot News: बड़ा ट्रेन हादसा टला, ट्रैक पर गिरा हाई टेंशन वायर, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित
X

Chitrakoot Railway News

Chitrakoot News: मानिकपुर -बांदा रेल्वे ट्रैक में विद्युत तार टूट कर गिरने से रेल्वे का बड़ा हादसा टला। बांदा रुट में मानिकपुर के आगे पड़ने वाले 405 न0 गेट से ओहन स्टेशन के बीच 01025 दादर से बलिया एक्सप्रेस के पीछे गार्ड बोगी को छूते हुए रेल्वे ट्रैक में हाइटेंशन तार टूट कर गिर गई तब तक ट्रेन आगे निकल कर खड़ी हो गई थी,तार टूटने से रूट की सभी ट्रेनो की रफ्तार बीते रात्रि शनिवार की रात करीब 09:00 बजे से सुबह 03:00 बजे तक ठप्प रही।

बतादे कि मानिकपुर-झांसी रेल मार्ग के ओहन मानिकपुर के आगे गेट संख्या 405 के पास हाईटेंशन बिजली का तार वहां से गुजर रही दादर बलिया एक्सप्रेस के सबसे पीछे गार्ड बोगी को छूते हुए टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया था तब तक में ट्रेन आगे गुजर कर रुक गई थी जिससे लगभग तीन घंटे तक वहीं खड़ी रही। सूचना पर रेल प्रशासन मे हडकंप मच गया।रात में गुजरने वाली करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेने जिनमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस (बनारस-ग्वालियर और ग्वालियर-बनारस), दादर-बलिया एक्सप्रेस, इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस, झांसी-मानिकपुर मेमो, और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस सहित पैसेंजर व मालगाड़ी जहां की तहां खड़ी रह गई।

सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक शीवेश मालवीय, आरपीएफ पोस्ट कर्वी के राजेंद्र कुमार, मानिकपुर पोस्ट के प्रभारी मो. शालिक, और जीआरपी थाना प्रभारी वीर सिंह अपने अपने कार्य में जुट रहे। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि विद्युत विभाग की एसएससी (मानिकपुर, कर्वी और शंकरगढ़) की तीन टावर वैगनों की टीम काम मे जुटी रही। रेल यातायात करीब सात घंटे तक बाधित रहा । देर रात्र से रविवार 3 बजे काफी मशक्कत के बाद रेल यतायात चालू हो सका । हाईटेंशन तार रेलवे ट्रैक पर गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था शुक्र है कि किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ ।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!