TRENDING TAGS :
Auraiya News: औरैया में यमुना का बढ़ता जलस्तर बना संकट, मंडलायुक्त ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
Auraiya News: मंडलायुक्त ने सिकरोड़ी, हनुमानगढ़ी, जुहीखा और बड़ी गूंज गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
झांसी में ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन (photo: social media )
Auraiya News: यमुना नदी का जलस्तर औरैया जनपद में लगातार बढ़ रहा है, जिससे अजीतमल तहसील के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कानपुर मंडल के मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की।
मंडलायुक्त ने सिकरोड़ी, हनुमानगढ़ी, जुहीखा और बड़ी गूंज गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलमग्न क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं।
राहत व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिए स्पष्ट निर्देश
मंडलायुक्त पांडियन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित इलाकों में चिकित्सकों की टीम लगातार मौजूद रहे और आवश्यक दवाएं, प्राथमिक उपचार व रोग निरोधक दवाएं वितरित की जाएं। साथ ही, बाढ़ राहत किट व भोजन के पैकेट तुरंत पीड़ितों को वितरित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि प्रभावितों को ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था प्राथमिकता से की जाए और बिजली, पानी व साफ-सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पशुओं के लिए चारा व दाने की उपलब्धता बनाए रखना भी जरूरी बताया।
फसल क्षति का होगा आकलन, मिलेगा मुआवजा
मंडलायुक्त ने आश्वासन दिया कि बाढ़ के बाद हुए फसल नुकसान का शीघ्र सर्वे कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिससे किसानों को समय से मुआवजा मिल सके।
कई प्रशासनिक अधिकारी रहे मौके पर मौजूद
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, तहसीलदार अविनाश कुमार, बीडीओ, लेखपाल और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, और किसी भी पीड़ित को अनदेखा नहीं किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!