Auraiya News: अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर ‘एक विचित्र पहल सेवा समिति’ द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित

Auraiya News: कार्यक्रम की शुरुआत शाखा के सदस्यों द्वारा एक-दूसरे को पुष्प भेंट कर तथा पवित्र मित्रता बनाए रखने की सामूहिक शपथ के साथ की गई।

Ashraf Ansari
Published on: 30 July 2025 4:28 PM IST
Auraiya News: अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर ‘एक विचित्र पहल सेवा समिति’ द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित
X

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस पर ‘एक विचित्र पहल सेवा समिति’ द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित   (photo: social media )

Auraiya News: जनपद की सामाजिक संस्था ‘एक विचित्र पहल सेवा समिति (पंजी.) औरैया’ द्वारा अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर गौरैया तालाब पार्क में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ प्रातः 7 बजे हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं समिति के सदस्यों ने सहभागिता की।

फूलों से दी मित्रता निभाने की शपथ

कार्यक्रम की शुरुआत शाखा के सदस्यों द्वारा एक-दूसरे को पुष्प भेंट कर तथा पवित्र मित्रता बनाए रखने की सामूहिक शपथ के साथ की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2011 में आपसी सहयोग, समर्पण और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने हेतु अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि आज के सामाजिक परिवेश में इस प्रकार के आयोजनों की अत्यंत आवश्यकता है।

संस्था के संस्थापक ने मित्रता का महत्व समझाया

संस्था के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता (एडवोकेट) ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में मित्रता को जीवन का सबसे पवित्र और निस्वार्थ रिश्ता बताया। उन्होंने कहा कि सच्ची मित्रता न जातिवाद देखती है, न परिवारवाद, न ही कोई भेदभाव। यह हृदय की भावना है, जो समाज को जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में सच्चा मित्र मिलना अत्यंत कठिन है, इसलिए हमें अपने मित्रों का सम्मान करना चाहिए और उन पर विश्वास बनाए रखना चाहिए।

सम्माननीय नागरिकों की रही उपस्थिति

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगाचार्य राम लखन शुक्ला, सभासद विनोद यादव, बृजेन्द्र पाठक, विनोद कुमार गुप्ता, मनोज दीक्षित, एल.एन. गुप्ता, लालजी अग्रवाल, मोना अवस्थी, राजेश कुमार गुप्ता, आनंद गुप्ता, भूपेंद्र सिंह, बॉबी अवस्थी, आलोक त्रिपाठी, कमलेश गुप्ता, हिमांशु दुबे सहित कई प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।

सौहार्दपूर्ण समापन

कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष राजीव पोरवाल द्वारा सभी उपस्थित मित्रों को जलपान कराया गया। यह आयोजन सौहार्द, आत्मीयता और प्रेरणा का जीवंत उदाहरण बन गया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!