×

Auraiya News: सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश

Auraiya News: निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल के विभिन्न रजिस्टरों, दवा स्टॉक और वार्डों का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने मरीजों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उपचार की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

Ashraf Ansari
Published on: 19 Jun 2025 7:09 PM IST
Chief Medical Officer Dr. SK Singh inspected Community Health Center Achalda
X

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके सिंह ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा का औचक निरीक्षण किया (Photo- Newstrack)

Auraiya News: औरैया जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके सिंह ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में संचालित जननी सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता, दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

सीएमओ ने किया निरिक्षण

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल के विभिन्न रजिस्टरों, दवा स्टॉक और वार्डों का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने मरीजों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उपचार की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभान्वित महिलाओं से सुविधाओं एवं भुगतान की स्थिति के बारे में पूछताछ की। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से मिल रही सेवाओं को लेकर संतोष जताया, लेकिन कुछ कमियों पर नाराजगी भी व्यक्त की।

कर्मियों को लेकर दिए गए दिशा निर्देश

डॉ. एसके सिंह ने अस्पताल कर्मियों को निर्देश दिए कि मरीजों का रजिस्ट्रेशन समय पर अपडेट किया जाए और सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाएं अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी बाधा के पहुंचें और कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति चिकित्सा सुविधा से वंचित न रहे।

निरीक्षण के दौरान ये लोग रहे मौजूद

उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों को ही मिले, इसके लिए स्वास्थ्यकर्मी पूरी ईमानदारी से कार्य करें। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक जितेंद्र यादव, शिवेंद्र सिंह चौहान, मुकेश कुमार, डॉ. गौरव कुमार, अमरदीप चौधरी और राजेश यादव भी उपस्थित रहे।

ये था निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानना और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावशाली बनाना था। सीएमओ ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से सहयोगात्मक रवैया अपनाने और आम जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आह्वान किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story