TRENDING TAGS :
Auraiya News: मंडलीय माध्यमिक विद्यालय योग प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
Auraiya News: प्रतियोगिता का उद्देश्य न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को निखारना था बल्कि उनमें आत्मविश्वास और शारीरिक-मानसिक मजबूती का विकास करना भी था।
Auraiya News
Auraiya News: जिले के नगर पालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को मंडलीय माध्यमिक विद्यालय योग प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और औरैया जनपद के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पूरे दिन चले इस आयोजन में प्रतिभागियों ने अपनी योग प्रतिभा और मेहनत से सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को निखारना था बल्कि उनमें आत्मविश्वास और शारीरिक-मानसिक मजबूती का विकास करना भी था।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष अनुप गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अनुप गुप्ता ने अपने संबोधन में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो तो कोई भी कार्य कठिन नहीं रहता। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए मेहनत और अनुशासन को जीवन का मूल मंत्र बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील मिश्र ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का रहस्य निरंतर प्रयास और समर्पण में है। चाहे पढ़ाई हो या खेलकूद, प्रत्येक क्षेत्र में पूरा योगदान देना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि योग जैसी विधा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और अभ्यास का परिचय दिया। परिणाम में औरैया के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल किया। कन्नौज के खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहे जबकि फर्रुखाबाद टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और अनुशासन का शानदार माहौल देखने को मिला। प्रतियोगिता ने जहां बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, वहीं जिले और मंडल स्तर पर योग के महत्व और प्रासंगिकता को भी उजागर किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!