TRENDING TAGS :
Auraiya News: सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, परिवार हुआ बेघर
Auraiya News: औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने सरकारी बंजर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (photo: social media )
Auraiya News: सहायल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला प्रशासन ने सरकारी बंजर जमीन पर लोगों के द्वारा किए गए कब्जे को खाली करने का काम किया। इस दौरान कब्जा धारकों में हड़कंप मच गया।
हाई कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने सरकारी बंजर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी गरिमा सोनकिया की निगरानी में बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान कई मकान ध्वस्त किए गए, जिनमें एक मकान प्रताप सिंह और उनकी पत्नी गुड्डी देवी का भी था।
कार्रवाई के समय प्रताप सिंह के परिवार ने प्रशासन से घर न तोड़ने की गुहार लगाई। गुड्डी देवी ने बताया कि उन्होंने यह मकान वर्षों की मेहनत से बनवाया था, और उनके 7 बेटियां व 1 बेटा है। प्रताप सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं और अब उनके पास छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है।
इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया था मकान
प्रताप सिंह के अनुसार, यह मकान 20 साल पहले गांव के प्रधान और सचिव द्वारा इंदिरा आवास योजना के तहत बनवाया गया था। हालांकि, लेखपाल कृष्ण कुमार तिवारी के अनुसार नंदपुर गांव में कुल 19 मकान बंजर भूमि पर बने हुए थे, जिन्हें हाईकोर्ट के निर्देशानुसार हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान कई थानों की पुलिस तैनात रही ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उन्हें गांव में ही नया मकान उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर उपजिलाधिकारी हरिशंकर, विधूना तहसीलदार अभिनव वर्मा, सदर क्षेत्राधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रशासन ने आदेशों का किया पालन
इस कार्रवाई से जहां प्रशासन ने अवैध कब्जों को हटाकर कानून का पालन सुनिश्चित किया, वहीं प्रभावित परिवारों के सामने अब पुनर्वास की चुनौती खड़ी हो गई है। प्रशासन द्वारा आश्वासन तो दिया गया है, लेकिन अब सभी की निगाहें उस वादे की पूर्ति पर टिकी हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge