TRENDING TAGS :
Auraiya News: जमीन घोटाले का खुलासाः एक ही प्लॉट को कई बार बेचकर की गई धोखाधड़ी
Auraiya News: एक ही प्लॉट को अलग-अलग लोगों को बेचकर धोखाधड़ी की गई। इस मामले में राजस्व विभाग के लेखपाल प्रमोद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
Auraiya News
Auraiya News: जिले के बिधूना में एक चौंकाने वाला जमीन घोटाला सामने आया है, जहां एक ही प्लॉट को अलग-अलग लोगों को बेचकर धोखाधड़ी की गई। इस मामले में राजस्व विभाग के लेखपाल प्रमोद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी अतरसिंह ने 14 अक्टूबर 2014 को वही जमीन यूपीडा (यूपीडा) को बेच दी, जबकि यह जमीन वह पहले ही अन्य लोगों को बेच चुका था। इस फर्जीवाड़े की पोल तब खुली जब जांच में सामने आया कि जमीन की बिक्री कई बार की गई और खरीदारों से यह बात छिपाई गई।
लेखपाल ने बिधूना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला राजस्व ग्राम हरनागरपुर के गाटा संख्या 377 से जुड़ा है। यह 0.987 हेक्टेयर जमीन मूल रूप से श्रीमती सुखदेवी उर्फ पार्वती के नाम पर दर्ज थी। 30 सितंबर 2009 को सुखदेवी ने इस जमीन का कुछ हिस्सा मिथलेश कुमारी को बेच दिया। इसके बाद बची हुई जमीन अतरसिंह और कमल सिंह को बांट दी गई। इसमें अतरसिंह को 0.405 हेक्टेयर और कमल सिंह को 0.098 हेक्टेयर जमीन मिली।
बाद में, 19 दिसंबर 2009 को अतरसिंह ने अपनी 0.485 हेक्टेयर जमीन कमल सिंह को शर्त विक्रय कर दी। हालांकि, इन सौदों का नामांतरण (म्यूटेशन) नहीं हुआ और दस्तावेजों में जमीन का स्वामित्व अब भी सुखदेवी के नाम पर ही रहा। इसी का फायदा उठाते हुए अतरसिंह ने 14 अक्टूबर 2014 को वही जमीन यूपीडा को बेच दी और यह तथ्य छिपा लिया कि जमीन पहले ही कमल सिंह को बेची जा चुकी है।
लेखपाल की शिकायत में साफ कहा गया है कि आरोपी ने एक ही जमीन को अलग-अलग पक्षों को बेचकर धोखाधड़ी की है। पुलिस अब सभी कागजात और सौदों की जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व विभाग भी अपनी ओर से दस्तावेजों की पड़ताल में जुट गया है। फिलहाल पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!