TRENDING TAGS :
Auraiya News: 27 जून को निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
Auraiya News: इस बार रथ यात्रा 27 जून को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाएगी। यात्रा दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगी, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
27 जून को निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित (Photo- Newstrack)
Auraiya News: जिले में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इसी क्रम में विचित्र पहल सेवा समिति की एक अहम बैठक श्री गोपाल वाटिका आश्रम, नारायणपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने की। इसमें रथ यात्रा की रूपरेखा, सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सहयोगी संस्थाओं की भागीदारी पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम संयोजक ने दी जानकारी
कार्यक्रम संयोजक कपिल गुप्ता और सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी बिष्टौरी ने बताया कि इस बार रथ यात्रा 27 जून को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाएगी। यात्रा दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगी, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यात्रा की भव्यता बढ़ाने के लिए वृंदावन के कलाकार झांकियां और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनमानस में आस्था, संस्कृति और एकता की भावना को मजबूत करना है।
समिति के संस्थापक बोले
समिति के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट ने जानकारी दी कि यात्रा को जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर को भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यात्रा के सफल संचालन के लिए पुलिस और प्रशासन की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जा रही है।
यात्रा को तैयारियां शुरू
यात्रा का समापन फूलमती मंदिर प्रांगण में होगा, जहाँ फूलमती मंदिर कमेटी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल, समाजसेवी शिवकुमार पुरवार, प्रदीप कुमार द्विवेदी, मनोज गुप्ता एडवोकेट सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बैठक में आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और मातृशक्ति से अपील की कि वे रथ यात्रा के समय से पूर्व पहुँचकर अनुशासन और धार्मिक भावना के साथ सहभागिता करें, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge