TRENDING TAGS :
Auraiya News: नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के तहत औरैया में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन
Auraiya News: नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के अंतर्गत औरैया में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गई है, जो सैनिकों के परिवारों को नि:शुल्क कानूनी सलाह प्रदान करेगा।
नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 के तहत औरैया में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन (Photo- Newstrack)
Auraiya News: देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात वीर सैनिकों के परिवारों को अब कानूनी परेशानियों से लड़ने के लिए अकेला नहीं रहना पड़ेगा। “नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025” के अंतर्गत औरैया जनपद में एक लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गई है, जो इन परिवारों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करेगा। यह कदम देश के वीर सपूतों के परिवारों को न्याय दिलाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
क्लीनिक का उद्घाटन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया
इस पहल के तहत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश कुमार द्वारा लीगल एड क्लीनिक का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह क्लीनिक उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुरूप स्थापित की गई है।
कानूनी सहायता किन मामलों में मिलेगी?
इस क्लीनिक के माध्यम से सैनिकों के परिवारों को निम्नलिखित प्रकार की निःशुल्क कानूनी सलाह उपलब्ध कराई जाएगी:
पारिवारिक विवाद (घरेलू कलह, तलाक आदि)
संपत्ति और भूमि संबंधी विवाद
ऋण, कर्ज या अन्य वित्तीय लेन-देन संबंधी समस्याएं
अन्य सामान्य नागरिक मामलों में कानूनी परामर्श
कार्यक्रम में शामिल हुए कई गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमेश चंद्र शर्मा, ग्रुप कैप्टन सौंदर्य बहादुर सिंह, लिपिक ऋषभ पोरवाल, लालता प्रसाद, रवीदत्त, आलेहसन, किरण, पायल, वीना शर्मा, राजकुमार, और मयंक पुरवार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
न्यायाधीश ने बताया योजना का उद्देश्य
महेश कुमार ने बताया कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य उन दूरदराज के क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के परिवारों को घरेलू कानूनी समस्याओं से राहत दिलाना है, जो सीमाओं पर देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री मयंक चौहान के मार्गदर्शन में तथा जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सहयोग से संभव हो पाई है।
सशक्त समाज निर्माण की दिशा में एक कदम
यह योजना देश के उन वीर सैनिकों के सम्मान में समर्पित है, जो अपने परिवारों से दूर रहकर राष्ट्र की सुरक्षा में संलग्न हैं। ऐसे में यह लीगल एड क्लीनिक उनके परिजनों को न्यायिक सहायता देकर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!