×

Auraiya News: प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा 10 सूत्रीय मांगपत्र, वेतनमान और बहाली प्रमुख मुद्दा

Auraiya News: शिक्षक संघ ने यह भी मांग की कि शिक्षकों को मासिक वेतन हर माह की पहली तारीख को नियमित रूप से दिया जाए।

Ashraf Ansari
Published on: 18 Jun 2025 2:25 PM IST
auraiya news
X

auraiya news

Auraiya News: जनपद में प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश चंद्र यादव के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें शिक्षकों की वेतन, बहाली, और स्थानांतरण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल थीं। इस दौरान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार से मुलाकात की।

ज्ञापन में प्रमुख मांग के रूप में 30 जून तक प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारियों से चयन वेतन की वर्षवार सूची भी उपलब्ध कराने की मांग की गई, जो तीन बार पत्राचार के बावजूद अब तक प्रदान नहीं की गई है।

शिक्षक संघ ने की मांग

शिक्षक संघ ने यह भी मांग की कि शिक्षकों को मासिक वेतन हर माह की पहली तारीख को नियमित रूप से दिया जाए। साथ ही निलंबित शिक्षकों की तत्काल बहाली और जिन शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका गया है, उसका भुगतान शीघ्र करने की अपील की गई। अन्य मांगों में लेखा एरियर का शीघ्र भुगतान, मान्यता प्राप्त संगठनों की प्रत्येक माह बैठक सुनिश्चित करना, तथा विभिन्न जिलों से स्थानांतरित शिक्षकों की मानव संपदा आईडी और सर्विस बुक की शीघ्र उपलब्धता शामिल है।

ज्ञापन पत्र के दौरान ये रहे मौजूद

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री अरविंद राजपूत, उपाध्यक्ष ओमेंद्र चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल दीपक दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष अछल्दा गिरीश नारायण यादव और शिक्षक इंद्रपाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे। संघ की यह पहल जिले भर के शिक्षकों के हितों की रक्षा और व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story