TRENDING TAGS :
Ayodhya News: 14 कोसी-पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
Ayodhya News: कार्तिक मेला 2025 को सफल बनाने के लिए मंडलायुक्त राजेश कुमार ने अधिकारियों संग बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की, सुरक्षा व सफाई पर दिए निर्देश।
14 कोसी-पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक (Photo- Newstrack)
Ayodhya News: अयोध्या। आगामी 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा/कार्तिक मेला 2025 को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए मंडलायुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने परिक्रमा मार्ग की मरम्मत, सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि मार्ग के दोनों ओर रखी निर्माण सामग्री तुरंत हटाई जाए और जहां गिट्टियां उखड़ी हैं वहां बालू डालकर रास्ते को समतल किया जाए, ताकि परिक्रमार्थियों को कोई असुविधा न हो। साथ ही, मार्ग पर क्षतिग्रस्त स्थायी विद्युत व्यवस्था के स्थान पर अस्थायी प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने और गड्ढों के आसपास बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी डायवर्जन की समीक्षा करते हुए श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त बसों और रेलगाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नगर निगम को मोबाइल टॉयलेट, पेयजल, सफाई कर्मियों और निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीमों और पर्याप्त एम्बुलेंस तैनात करने के लिए कहा गया।
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने रेलवे क्रॉसिंग पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने ऐतिहासिक भीड़ को देखते हुए सभी विभागों को समय रहते तैयारी पूरी करने को कहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने सभी ड्यूटी स्थलों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाए रखने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी योगानंद पांडेय ने विभागवार कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में एडीआरएम, आरएम रोडवेज और रेलवे अधिकारी भी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


