TRENDING TAGS :
Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज में तीन दिवसीय अधिकारी-वैज्ञानिक संवाद का सफल समापन
Ayodhya News: कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज के प्रसार निदेशालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अधिकारी-वैज्ञानिक संवाद का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज के प्रसार निदेशालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अधिकारी-वैज्ञानिक संवाद का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।समापन सत्र की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक डॉ. पी.के. त्रिपाठी ने की। डॉ. त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से जलवायु अनुकूल परिवर्तन तथा जैव विविधता आधारित प्रजातियों के विकास पर केंद्रित अनुसंधान कार्यों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में किए गए वैज्ञानिक प्रयास प्रदेश, विशेष रूप से पूर्वांचल क्षेत्र की कृषि उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि ला सकते हैंडॉ. त्रिपाठी ने केले की 'जी-9' किस्म के अतिरिक्त अन्य किस्मों को टिश्यू कल्चर तकनीक द्वारा विकसित कर किसानों तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दियाउनके अनुसार, यदि 'जी-9' किस्म में किसी प्रकार की बीमारी फैलती है, तो अन्य स्वस्थ विकल्प किसानों के पास उपलब्ध रहेंगे, जिससे केले का उत्पादन स्थिर और सुरक्षित बना रहेगा।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सजीव प्रसारण भी किसानों को दिखाया गया। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को विभिन्न नवीनतम शोध कार्यों और प्रौद्योगिकीय नवाचारों पर व्याख्यान भी दिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!