Ayodhya News: 5 अक्टूबर को ANDU का दीक्षांत समारोह, 735 छात्रों को डिग्री और 28 को स्वर्ण पदक

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि का दीक्षांत समारोह 5 अक्टूबर को, 735 छात्र-छात्राएं होंगी सम्मानित, आज होगा पूर्वाभ्यास।

NathBux Singh
Published on: 4 Oct 2025 11:25 AM IST
Ayodhya News: 5 अक्टूबर को ANDU का दीक्षांत समारोह, 735 छात्रों को डिग्री और 28 को स्वर्ण पदक
X

Acharya Narendra Dev Agriculture and Technology University  (photo: social media )

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पांच अक्टूबर को होने वाले 27वें दीक्षांत समारोह में 735 छात्र-छात्राओं को उपाधियां व 28 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। कुलाधिपति स्वर्ण पदक सात, कुलपति स्वर्ण पदक 13 तथा विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक आठ मेधावियों को दिया जाएगा। दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए आज स्वर्ण जयंती मैदान में पूर्वाभ्यास किया जायेगा। इसमें छात्र-छात्राओं को उपाधि, पदक, दीक्षोपदेश के साथ अन्य गतिविधियों का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दिन स्नातक के पांच मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक व स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के एक- एक मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा। 13 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा जिसमें स्नातक के सात, स्नातकोत्तर के पांच व पीएचडी का एक मेधावी छात्र शामिल हैं। इसी क्रम में स्नातक के सात व पीएचडी के एक मेधावी को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न महाविद्यालयों एवं मुख्य परिसर को मिलाकर स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के कुल 735 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। जिसमें स्नातक के कुल 353, परास्नातक के 339 तथा पीएचडी के कुल 43 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। उप कुलसचिव डा. रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 2024-25 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र को भारत सरकार के डिजी लॉकर में अपलोड किया जायेगा।

100 कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी किट व 6 प्रगतिशील किसान होंगे सम्मानित

कृषि विश्वविद्यालय में पांच अक्टूबर को आयोजित होने वाले 27वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल आंनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट व प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगी। उप कुलसचिव डा. रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न जनपदों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच प्रगतिशील किसानों को कुलाधिपति अपने हाथों से सम्मानित करेंगी। साथ ही साथ सुल्तानपुर जनपद के धनपतगंज और बल्दीराय के कुल 100 कार्यकत्रियों को आंगनबाड़ी किट भी प्रदान करेंगी। इस मौके पर कुलाधिपति प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच हुए कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण सहित अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!