Ayodhya News: गांधी-शास्त्री जयंती पर सपा ने दी श्रद्धांजलि, अपनाए उनके आदर्श

Faizabad News: फैजाबाद सपा जिला कार्यालय पर गांधी-शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि, सांसद अवधेश प्रसाद व नेताओं ने आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प।

NathBux Singh
Published on: 2 Oct 2025 5:57 PM IST
SP pays tribute on Gandhi-Shastri Jayanti, adopts his ideals
X

गांधी-शास्त्री जयंती पर सपा ने दी श्रद्धांजलि, अपनाए उनके आदर्श (Photo- Newstrack)

Ayodhya News: समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम गुलाबबाड़ी स्थित लोहिया भवन, सपा जिला कार्यालय पर संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सांसद अवधेश प्रसाद, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव सहित कई पदाधिकारियों ने गांधी और शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। नेताओं ने कहा कि गांधी और शास्त्री ने अपने जीवन को देश की आजादी, एकता और विकास के लिए समर्पित कर दिया।

हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं गांधी और शास्त्री

सांसद अवधेश प्रसाद ने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग से आजादी की लड़ाई लड़ी, जबकि लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर देश को नई दिशा दी। उनके विचार आज भी हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र की एकता और प्रगति के लिए काम करना चाहिए।


जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि सपा हमेशा गांधी और शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने का प्रयास करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।


देश सेवा का संकल्प लिया गया

कार्यक्रम में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी-शास्त्री के आदर्शों को याद कर देश सेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में जिला उपाध्यक्ष जे.पी. यादव, अधिवक्ता सभा अध्यक्ष रामकरण यादव, जिला सचिव सीताराम यादव, पवन यादव बिट्टू, अश्वनी यादव छोटू, बृजेश सिंह चौहान, शायर अली सईद और अंसार अहमद बबन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस श्रद्धांजलि सभा ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि गांधी और शास्त्री के आदर्श आज भी राजनीति और समाज दोनों के लिए प्रासंगिक हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!