TRENDING TAGS :
Ayodhya News:अयोध्या में पीतवसना महिलाओं की श्रद्धापूर्ण जलकलश यात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय
Ayodhya News: अयोध्या में सरयू तट से पीतवसना महिलाओं की आधा किलोमीटर लंबी जलकलश यात्रा निकली, जिसमें भजनों की मधुर ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञशाला में पूजा-आरती के बाद श्रद्धालुओं ने अनुशासनपूर्वक मंदिर परिसर में प्रवेश किया। विश्व हिन्दू परिषद व आरएसएस परिवारों ने सक्रिय भागीदारी की।
Ayodhya News: विधिवत पूजन के बाद पुण्य सलिला सरयू के तट से जलकलश लेकर निकली पीतवसना महिलाओं की भक्तिमय यात्रा ने पूरे अयोध्या नगर को श्रद्धा और भक्ति से भर दिया। लगभग आधा किलोमीटर लंबी इस कतार में सनातनी महिलाएं सिर पर ऊं और स्वस्तिक अंकित जलकलश लेकर, हाथों में आम्र पल्लव और नारियल लिए, समयानुकूल भजनों की मधुर धुनों के बीच चल रही थीं। इस दौरान पूरे वातावरण में भक्तिरस की लहर दौड़ गई।
यात्रा के मुख्य ट्रस्टी और यजमान डॉ. अनिल मिश्र भी कलश लेकर महिलाओं के साथ थे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने भी पैदल यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यज्ञशाला पहुंच कर प्रायश्चित कर्म पूजा संपन्न हुई, जिसके बाद नये घाट पर लगभग आधा घंटे तक सरयू नदी की पूजा की गई। इस पूजा में चम्पत राय, अनिल मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती, युगपुरुष परमानन्द जी महाराज और सर्वेश्वरदास वैष्णव ने हिस्सा लिया।
मंगल यात्रा में सबसे आगे कलशरथ था, जो भजनों की स्वरलहरियां बिखेर रहा था। इसके पीछे यात्रा की सूचना देता बैनर और सनातनी ध्वजाएं थीं। पीतवसना महिलाएं दो पंक्तियों में व्यवस्थित होकर चल रही थीं, जिनका उत्साह और समर्पण देखते ही बनता था। यात्रा के दौरान कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने श्रद्धा के साथ उनका स्वागत और अभिनंदन किया। विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परिवारों ने भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।
यात्रा के बाद सभी भक्तिमय श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में प्रवेश किया, जहां अनुशासन बनाए रखने के लिए मोबाइल फोन जमा कराए गए। आयोजन के दौरान ट्रस्ट की ओर से सभी के लिए ग्लूकोज और शीतल शरबत की व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी को राहत मिली। इस भव्य आयोजन में वीरेंद्र वर्मा, शैलेन्द्र शुक्ल, धीरेश्वर वर्मा, राजीव पाठक, डॉ. चंद्र गोपाल पाण्डेय, सूरज पाण्डेय सहित कई अन्य लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge