अयोध्या में फैजाबाद पुस्तक मेला का उद्घाटन, चंपतराय रहे मुख्य अतिथि

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपतराय ने नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित फैजाबाद पुस्तक मेला और “सफर” पुस्तक का विमोचन किया।

NathBux Singh
Published on: 12 Oct 2025 9:20 PM IST
Ayodhya News
X

Ayodhya News (image from Social Media)

Ayodhya News: नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट "फैजाबाद पुस्तक मेला" का उद्घाटन व "सफर का विमोचन " राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपतराय ने किया। चंपतराय ने स्व नारायण दास खत्री को स्मरण करते हुए सचिव डॉ निर्मल खत्री का इस पुस्तक महाकुंभ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि कम्प्यूटर के जमाने में पुस्तक मेला अवध के लिए गौरव की बात है अध्ययन की जीवंतता पुस्तक से ही संभव है‌।

पुस्तक मेला सचिव डॉ निर्मल खत्री मुख्य अतिथि राम जन्मभूमि ट्रस्ट सचिव चंपतराय का अभिवादन व बाबूजी के आदर्शों की सहजता व सरलता की जीवंतता को प्रज्वलित पर राजकुमार खत्री एवं रीता खत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री जी का ऐसा भव्य आयोजन करना आज के इस डिजिटल युग में भी साहित्य के प्रति अगाध प्रेम को दर्शाता है। ऐसे आयोजनों से अपनी मातृभाषा के प्रति साहित्य प्रेमियों का जुड़ाव बना रहता है जिससे प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी भी पुस्तकों के प्रति आकर्षित होती है।

इस मौके पर पुस्तक मेला सचिव पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने बाबूजी की स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि यह अध्ययन केंद्र "स्वर्गीय नारायण दास खत्री" की स्मृति में "नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2003" से स्थापित और संचालित है । स्वर्गीय नारायण दास खत्री पठन-पाठन और अध्ययन के प्रति जीवन भर समर्पित रहे और यह केंद्र उनकी इस समय पर भावना को एक श्रद्धांजलि है उन्हीं की इच्छा के अनुरूप सभी पुस्तक प्रेमियों के लिए ज्ञान की तलाश के एक मंच के रूप में विकसित होते देखना हम सब का सौभाग्य है इस अध्ययन केंद्र में कविता कहानी उपन्यास और आलोचना आदि साहित्य की विभिन्न विधाओं के साथ ही धर्म आध्यात्मिक विज्ञान इतिहास दर्शन स्वास्थ्य एवं मनोरंजन आदि से जुड़ी हिंदी अंग्रेजी बंगाल और उर्दू आदि की पुस्तक जुटाई गई हैं।

साहित्य प्रेमियों से अपेक्षा के साथ ही उन छात्रों अध्यापकों पत्रकारों शोधार्थियों के लिए यह कार्यक्रम उपयोगी सिद्ध होगा, जिन्हें विभिन्न संदर्भ सामग्रियों के लिए भटकना पड़ता है इसके साथ ही समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की भी समुचित व्यवस्था है इस समोसे पुस्तक मेले को निशुल्क उपयोग किया जा सकता है, कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला प्रभारी रीता खत्री व संचालन मेला संयोजिका नमिता मेहरोत्रा ने किया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजकुमार खत्री प्रभात टंडन, निशीथ वर्मा, राकेश केसरवानी, सुप्रीत कपूर, अशोक सिंह, राजकुमार वर्मा, ज्ञान मोटवानी, मुकेश पटेल अभिषेक खत्री, अंकुर खत्री, राहुल खत्री, रजत खत्री, प्रिया खत्री, मानसी खत्री सहित गणमान्य व साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!