TRENDING TAGS :
मां बनी 'हैवान'! प्रेमी संग मिलकर अपने ही 2 माह की बच्ची का घोंटा गला, इंसानियत हुई शर्मसार
Ayodhya News: अयोध्या में मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मासूम बेटी की हत्या कर दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बच्ची उनके अवैध संबंध की रुकावट बन गई थी।
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। जहां एक तरफ पूरा इलाका दीवाली की खुशियों में डूबा था, वहीं दूसरी ओर लखनीपुर गांव से ऐसी वारदात सामने आई जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। मां ने ही अपनी गोद की मासूम को मौत की नींद सुला दिया और वो भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर।
प्रेम में पागल मां बनी हैवान
यह दर्दनाक घटना मवई थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव की है। पूजा नामक महिला की शादी देशराज नाम के युवक से हुई थी, जो मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। इसी बीच पूजा की नजदीकियां गांव के ही सत्यनाम नाम के युवक से बढ़ गईं। दोनों का प्रेम संबंध इस कदर गहरा गया कि पूजा ने पति की गैरहाजिरी में एक अवैध रिश्ते को जन्म दे दिया। इसी साल अगस्त में उसने एक बच्ची को जन्म दिया।
लेकिन यह बच्ची ही उसके और सत्यनाम के बीच दीवार बन गई। पूजा और सत्यनाम को लगता था कि इस बच्ची की मौजूदगी से उनका रिश्ता उजागर हो जाएगा। और फिर, 19 अक्टूबर की रात उन्होंने मिलकर ऐसा कदम उठा लिया जिसने पूरे गांव को हिला दिया।
मासूम की सांसें छीन दीं, बोला झूठ
पुलिस जांच में पता चला कि पूजा और सत्यनाम ने मिलकर बच्ची का गला घोंट दिया। वारदात के बाद पूजा ने परिवारवालों को झूठा कहानी सुनाई कि बच्ची की अचानक तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम हुआ तो सच्चाई सामने आ गई। रिपोर्ट में साफ लिखा था मौत का कारण गला घोंटना है।
पुलिस पूछताछ में टूटी साजिश की दीवार
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूजा टूट गई और उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि बच्ची उनके अवैध रिश्ते की रुकावट बन गई थी, इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और अवैध प्रेम संबंध की बात सामने आई है।
गांव में मातम, दीवाली की रौशनी बुझी
यह वारदात सुनते ही लखनीपुर गांव में सन्नाटा छा गया। जहां लोग दीये जला रहे थे, वहीं इस घर में मातम का साया था। गांव वाले आज भी यह सोचकर कांप जाते हैं कि एक मां कैसे अपनी ही मासूम बेटी की दुश्मन बन सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


