TRENDING TAGS :
खराब बेटी और बहन बताकर 25 साल की युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
Ayodhya News: यूपी के अयोध्या में एक 25 साल की युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
Ayodhya News: यूपी के अयोध्या में एक 25 साल की युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि घटना सोमवार को लखनऊ-अयोध्या रूट पर सोहावल स्टेशन से लगभग 500 मीटर दूर हुई। युवती का शव ट्रैक से थोड़ी दूर पर पड़ा मिला। शव के पास से 1आईफोन और एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में युवती ने खुद को ‘खराब बेटी और बहन’ बताते हुए माफी मांगी है।
आपको बता दें कि पुलिस ने घटनास्थल पर मिले आईफोन पर आ रही कॉल की सहायता से युवती की पहचान की। रौनाही थाने के सब-इंस्पेक्टर बृजेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि युवती का नाम सौम्या शुक्ला था। वह देवकाली इलाके के चेला छावनी लालबाग की रहने वाली थी। सुसाइड नोट में उसने लिखा है, “मैं बार-बार गलती कर रही थी। न अच्छी बेटी बन पाई न बहन। मुझको माफ करना।” पुलिस को आशंका है कि किसी निजी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया है।
सौम्या ने किसी निजी कंपनी से लोन लिया हुआ था
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौम्या ने किसी निजी कंपनी से लोन लिया हुआ था। घटनास्थल पर उसके आईफोन पर लगातार उसी लोन कंपनी की कॉल आ रही थी। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और सभी संभावित कारणों की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि सौम्या घर से 30 किलोमीटर दूर सोहावल स्टेशन तक कैसे पहुंची।
मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सौम्या शुक्ला के पिता राम जनम शुक्ला, जो फैजाबाद GIC में रिटायर्ड टीचर थे, उनका 2023 में निधन हो गया था। उनके दो बच्चे थे बड़ी बेटी सौम्या और बेटा सर्वेश शुक्ला, जो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से PHD कर रहा है। सौम्या की मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!