Azamgarh News: आजमगढ़ में जन सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार की लूट, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Azamgarh News: आजमगढ़ में जन सेवा केंद्र से 50 हजार की लूट, दो बाइक चोर भी गिरफ्तार।

Shravan Kumar
Published on: 2 Sept 2025 4:47 PM IST
Azamgarh News: आजमगढ़ में जन सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार की लूट, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
X

Azamgarh News

Azamgarh News: मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कूबा पीजी कॉलेज के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने जन सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पीड़ित शाह आलम मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर नवादा गांव का निवासी है और पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है। बताया जा रहा है कि देर रात वह अपने केंद्र को बंद कर घर लौट रहा था।

इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसका पीछा किया। शाह आलम ने उन्हें देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पिस्टल की नोक पर उसका पैसों से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों ने पीड़ित को थप्पड़ भी मारे और पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने मेहनाजपुर थाने में लिखित तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का किया भंडाफोड़, दो शातिर चोर गिरफ्तार

आजमगढ़ जिले की पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सोमवार रात प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी बदरका उपनिरीक्षक राज नारायण पांडेय, चौकी प्रभारी बलरामपुर उपनिरीक्षक अखिलेश नारायण सिंह, उपनिरीक्षक यश सिंह पटेल और कांस्टेबल पंकज कुमार सिंह की टीम राजघाट क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर बाइक चोर बाग लखराव पुल से चोरी की मोटरसाइकिल लेकर गुजरने वाले हैं।सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल चेकिंग शुरू की और दो संदिग्धों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजन राजभर (पुत्र रामफेरू राजभर) और सचिन राजभर (पुत्र सुदर्शन राजभर), निवासी गढ़ कौशिक, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 20 अगस्त को सदर अस्पताल आजमगढ़ से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके अलावा, उन्होंने महाराजगंज क्षेत्र से भी दो मोटरसाइकिलें चोरी की थीं, जिनमें से एक को झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों, मेलों और मंदिरों के आसपास खड़ी पुरानी लॉक वाली गाड़ियों को निशाना बनाते हैं। गिरफ्तारी से बचने और पहचान छिपाने के लिए वे चोरी की गाड़ियों की नंबर प्लेट हटा देते हैं। अपनी सुरक्षा के लिए वे हमेशा तमंचा और कारतूस साथ रखते हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!