Azamgarh News : आजमगढ़: देवगांव में दीपावली पर मेला, जाम में फंसी CO की गाड़ी, कोतवाल ने दी चेतावनी

Azamgarh News : देवगांव में दीपावली पर मेले और डीजे की धूम, कोतवाल ने मार्ग बाधा पर आयोजकों को दी सख्त हिदायत

Shravan Kumar
Published on: 21 Oct 2025 12:20 PM IST
Azamgarh News : आजमगढ़: देवगांव में दीपावली पर मेला, जाम में फंसी CO की गाड़ी, कोतवाल ने दी चेतावनी
X

Azamgarh News  ( Image From Social Media )

Azamgarh News : 21अक्टूबर आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कस्बा देवगांव में दीपावली बड़ी धूमधाम से मनाई गई पूरा बाजार झालरों से सजाया गया था। रंगीन लाइटो से कस्बा जगमगा उठा।प्रत्येक पंडाल में गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित थी। लोग दर्शन करने में जुटे थे।पूजा कमेटी के लोग अपने ड्रेस में देखभाल के साथ नाच गाने मे मशगूल थे।बाजार के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी धूमधाम से दीपावली मनाई गई। लोग अपने घरों में आकर्षक झालर लाइटो व कतारो मे दीप से सजाये थे। जो देखने मे आकर्षक और सुंदर दिखाई दे रहा था।

आतिशबाजी के दौर में पटाखे की धूम धड़ाम की आवाज काफी देर तक कानों में गूंजने लगी। पूजा पंडाल पर डीजे से भक्ति एवं भोजपुरिया गीत काफी देर तक लोग बजाते रहे।बाजार में महिलाएं,पुरुषऔर बच्चे काफी संख्या में मेला देर रात तक देखें और बाजार से खरीदारी भी करते रहे। जगह-जगह पंडाल पर नाच गाने का प्रोग्राम भी था। जहां पर अमिताभ बच्चन और निरहुआ के गाने बजाए जा रहे थे।सुरक्षा की दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडेय, कोतवाल देवगांव विमलेश कुमार राय मय फोर्स पूरे बाजार में चक्रमण करते रहें।

मेले मे जगह-जगह पीएसी के जवान तैनात थे।देवगांव नहर पर ही बैरीर्केटिंग कर दी गई थी आजमगढ़ से आने वाली वाहन नहर से जौनपुर की तरफ भेज दी जा रही। इसी बीच एक पंडाल में कार्यक्रम के दौरान भारी जाम होने के कारण क्षेत्राधिकारी लालगंज की गाड़ी जाम मे फंस गई, जो कुछ देर बाद निकाली गई।एक पूजा पंडाल के पदाधिकारी और कोतवाल देवगांव से कहासूनी भी हो गई। कोतवाल ने हिदायत दिया कि कोई भी कार्यक्रम किया जाए।जनता का रास्ता आने-जाने में कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए।मंगलवार को मूर्ति विसर्जन नहीं होने के कारण रात को भी सजावट और मूर्ति स्थापित रहेगी। मूर्ति का विसर्जन बुधवार को पूरी व्यवस्था के साथ किया जाएगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!