TRENDING TAGS :
Lucknow: दिवाली में कारीगरों का जलवा! बना रहे ऐसी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां जिसे देखकर बोलेंगे 'वाह'
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज, अमीनाबाद, चौक और आलमबाग जैसे इलाकों में मिट्टी और प्लास्टर से बनी रंग-बिरंगी प्रतिमाएं ग्राहकों का ध्यान खींच रही हैं।
Lucknow News
Lucknow News: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमाओं की सजावट में कारीगर पूरी तन्मयता से जुटे हैं। राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज, अमीनाबाद, चौक और आलमबाग जैसे इलाकों में मिट्टी और प्लास्टर से बनी रंग-बिरंगी प्रतिमाएं ग्राहकों का ध्यान खींच रही हैं।
कारीगरों का कहना है कि इस बार पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की मांग ज्यादा है।
लोग अब प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह पारंपरिक मिट्टी की मूर्तियों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके अलावा, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के चलते देसी रंगों और कुशल हस्तशिल्प से सजी प्रतिमाएं भी खूब पसंद की जा रही हैं।
कारीगर दिन-रात मेहनत कर लक्ष्मी-गणेश की ऐसी सुंदर प्रतिमाएं बना रहे हैं, जिनसे घर-घर में समृद्धि और सौभाग्य की प्रतीक दिवाली का उल्लास झलके। कुछ कारीगरों ने बताया कि मूर्तियों की कीमत आकार और सजावट के अनुसार 200 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक है।
दुकानदारों का कहना है कि इस बार ऑनलाइन ऑर्डर्स के साथ-साथ ऑफलाइन बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। चारों ओर दीपोत्सव की तैयारियों के बीच कारीगरों की यह मेहनत दिवाली के असली भाव श्रम, श्रद्धा और सौंदर्य को दर्शा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!