Azamgarh News: संविधान की रक्षा के लिए समाजवादी हर कुर्बानी देने के लिए तैयार, बोले-धर्मेंद्र यादव

Azamgarh News: लालगंज तहसील में सोलर पैनल लोकार्पण, सांसद धर्मेंद्र यादव ने वकीलों की सराहना की।

Shravan Kumar
Published on: 2 Sept 2025 6:34 PM IST
Azamgarh News: संविधान की रक्षा के लिए समाजवादी हर कुर्बानी देने के लिए तैयार, बोले-धर्मेंद्र यादव
X

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव  (photo: social media )

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के तहसील लालगंज के अधिवक्ता सभागार में सोलर पैनल का लोकार्पण करते हुए आजमगढ़ सदर के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा बार के अधिवक्ता गरीबो को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते हैं। इनको बधाई देते हैं,मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र से सभी अधिवक्ताओं के लिए चेंबर इत्यादि अपने निधि से धनराशि देने का पहला कार्य किया है। अधिवक्ता समाज का दर्द श्रद्धेय नेताजी समझते थे, सपा सरकार में लखनऊ के हाई कोर्ट कचहरी में सबसे अच्छे चैंबर बने हैं, ताकि वकील को बेहतर सुविधा मिले। समाजवादियों को गर्व है कि लखनऊ का चैंबर इतना शानदार है, जो हिंदुस्तान में कहीं नहीं बना है।

हर समाज का दर्द समाजवादी लोग समझते हैं। समाजवादी सरकार में आजमगढ़ का विकास हुआ है और विकास करने की चाहत है। भारत का सबसे पूज्य ग्रंथ संविधान है, उसकी रक्षा करना है। संविधान बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की देन है उसे बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के लोग सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है। सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार जाति-पात व नफरत फैला रही है, संविधान से छेड़छाड़ और बदलाव करना चाहती है। सपा इसका पुरजोर विरोध करेगी।

दलितों के लिए न्याय दिलाने का काम करते हैं

लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा अधिवक्ता समाज गरीबों, मजलूमो, पीड़ितो, दलितों के लिए न्याय दिलाने का काम करते हैं, ये समाज के न्याय प्रहरी हैं। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विद्वान और एक अच्छे अधिवक्ता थे। उन्होंने दलितों, पिछड़ों और गरीबों को न्याय दिलाने का कार्य करते थे। समाजवादी सरकार में अधिवक्ताओं के दुख दर्द को समझा जाता था। आजमगढ़ जिला है लेकिन लालगंज उसकी शाखा है।

पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकिशोर यादव ने कहा मेरे पिता भी एक वकील थे। मैं अधिवक्ताओं के दुख दर्द को समझता हूं, अधिवक्ता समाज कमजोर वर्गों को न्याय दिलाता है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा, विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव आदि के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता विंध्यवासिनी राय, रामसेवक यादव,हामिद अली, सूर्यमणि यादव, रामप्रताप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद सरोज, जिया लाल यादव, सुधीर श्रीवास्तव,राजेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष राय ने किया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!