Azamgarh News: 242 कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षा इनिशिएटिव डिजिटल कंटेंट इंस्टॉलेशन हेतु चयनित एआरपी को दिया गया प्रशिक्षण

Azamgarh News: आजमगढ़ व शिव नाडर फाउंडेशन के संयुक्त समन्वय से जनपद के 242 कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षा इनिशिएटिव डिजिटल कंटेंट इंस्टॉलेशन के लिए 23 विकास खंडों से चयनित 29 एआरपी (शैक्षिक संसाधन व्यक्ति) को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Shravan Kumar
Published on: 29 July 2025 7:41 PM IST
Azamgarh News:  242 कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षा इनिशिएटिव डिजिटल कंटेंट इंस्टॉलेशन हेतु चयनित एआरपी को दिया गया प्रशिक्षण
X

Azamgarh education news

Azamagarh News: जनपद आजमगढ़ में प्राचार्य डॉयट/उप शिक्षा निदेशक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में, बेसिक शिक्षा विभाग आजमगढ़ व शिव नाडर फाउंडेशन के संयुक्त समन्वय से जनपद के 242 कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षा इनिशिएटिव डिजिटल कंटेंट इंस्टॉलेशन के लिए 23 विकास खंडों से चयनित 29 एआरपी (शैक्षिक संसाधन व्यक्ति) को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र, सदर (आजमगढ़) में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य चयनित एआरपी व शिक्षक संकुल को डिजिटल कंटेंट इंस्टॉलेशन की समुचित प्रक्रिया से अवगत कराना था। इस प्रशिक्षण के माध्यम से चयनित प्रशिक्षुओं को स्मार्ट क्लास हेतु डिजिटल शिक्षण सामग्री स्थापित करने की क्षमता विकसित की गई है।

शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित शिक्षा इनिशिएटिव कार्यक्रम के अंतर्गत, जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के 242 यूपीएस विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा रही है। यह पहल 'चहक' एवं 'निपुण भारत मिशन' के उद्देश्यों की पूर्ति में भी सहायक होगी।प्रशिक्षण के बाद, प्रतिभागियों को अगले 10 दिनों के भीतर सूचीबद्ध IFPD (इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले) युक्त विद्यालयों में उपलब्ध डिवाइसों पर डिजिटल कंटेंट इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा।सभी प्रशिक्षण प्राप्त एआरपी को यह कार्य 13 अगस्त 2025 तक पूर्ण कर, संबंधित विद्यालयों की सूची सहित जिला समन्वयक प्रशिक्षण को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर के रूप में शिव नाडर फाउंडेशन के जिला समन्वयक श्री संजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के मेंटॉर श्री दुर्गेश चतुर्वेदी एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण (समग्र शिक्षा) श्री दिनेश कुमार वर्मा ने भी अहम योगदान दिया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!