TRENDING TAGS :
Azamgarh News: मंत्री दारा चौहान ने किया झंडा रोहण, बलिदान वीर सपूतों को याद कर स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित
Azamgarh News: मंत्री ने सभी वीरों को याद करते हुए कहा कि आज हम खुली हवा में स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं, यह उनके बलिदान के कारण संभव हुआ है।
मंत्री दारा चौहान ने किया झंडा रोहण (PHOTO: social media )
Azamgarh News: कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने हरिऔध कला केन्द्र के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं है, यह हमारे देश के वीरों और महापुरुषों के बलिदान का प्रतीक है।
मंत्री ने कहा कि आजादी की कीमत कई वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर चुकाई। सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की सेना खड़ी की, और अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों को जेलों में कैद करके काला पानी की सजा दी और फांसी दी।
मंत्री ने सभी वीरों को याद करते हुए कहा कि आज हम खुली हवा में स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं, यह उनके बलिदान के कारण संभव हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश की बहनें भी देश की रक्षा में किसी से कम नहीं हैं।
हाल ही में उच्च पद पर कार्यरत वीर नारियों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन किया।हर घर तिरंगा अभियान और जन सहभागिता है।
79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आज हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। 2 अगस्त से शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान आज अपने अंतिम दिन पर है। जनपद के लगभग 7 लाख परिवारों ने इस अभियान में भाग लिया।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 3.25 लाख तिरंगे बनाए और जनपदवासियों ने अपने घरों, दुकानों और कार्यालयों पर उन्हें फहराया। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों और नागरिकों से अपील की कि तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करें।
इस अवसर पर जनपद में बाइक रैली और पैदल रैली भी आयोजित की गई, जिसमें विशेष रूप से 3 से 7 वर्ष के दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने अपने हाथों में तिरंगा लेकर जनमानस को प्रेरित किया।
मंत्री दारा सिंह चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। जिनमें स्व. रामहर्ष सिंह, स्व. अखिलेश सिंह, राम सुन्दर यादव, माता भीख राजभर, मुंशी दौलत लाल और शौर्य चक्र विजेता श्री जयराज बिन्द शामिल हैं।
टीम ने तबला वादन और गायन प्रस्तुत किया
कार्यक्रम में मोहन मिश्रा और उनकी टीम ने तबला वादन और गायन प्रस्तुत किया। कम्पोजिट विद्यालय, सरायमीर के बच्चों ने देशभक्ति नाटक के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की कहानियाँ प्रस्तुत कीं, जिससे सभी उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व गम्भीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!