Azamgarh news: लेखपाल 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Azamgarh news: सदर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। लेखपाल प्रमोद सरोज को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।

Shravan Kumar
Published on: 21 Aug 2025 8:05 PM IST
Azamgarh: Lekhpal caught red-handed taking ₹5,000 bribe by Anti-Corruption
X

Azamgarh: Lekhpal caught red-handed taking ₹5,000 bribe by Anti-Corruption (Social Media)

Azamgarh news : जनपद में एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में खलबली मची हुई है। आजमगढ़ जनपद की एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर तहसील में कार्यरत लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज को 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

एंटी करप्शन टीम द्वारा यह कार्रवाई दोपहर 3 बजे एसडीएम कार्यालय के पास की गई, जब एंटी करप्शन टीम ने गुप्त योजना के तहत आरोपी को पकड़ा। मामले की शुरूआत तब हुई, जब पीड़ित अमित कुमार सिंह ने एंटी करप्शन यूनिट को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया।

लेखपाल प्रमोद कुमार सरोज न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नक्शा सही करने के लिए 5000 की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन यूनिट ने जाल बिछाया।

पीड़ित ने जैसे ही केमिकल लगे 5000 के नोट लेखपाल को दिए, पहले से सक्रिय टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। इस कार्रवाई के दौरान सदर तहसील में मौजूद कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश किया।

लेकिन मामले की जानकारी फैलते ही ज्यादातर लोग वहां से खिसक गए। एंटी करप्शन यूनिट ने दो सरकारी लोक सेवकों को इस मामले में गवाह बनाया।

आरोपी लेखपाल के खिलाफ लंबे समय से रिश्वतखोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। मामले की आगे की जांच जारी है। विदित है कि लेखपाल संघ कई बार एंटी करप्शन पर आरोप लगा चुका है कि यह साजिश के तहत कार्रवाई की जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!