TRENDING TAGS :
Azamgarh News: बिजली कटिया कनेक्शन को लेकर हुए विवाद में युवक को भाला मारकर की हत्या, दो अन्य गंभीर रूप से घायल
Azamgarh News: सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले जाया गया, जहां मनीराम निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
बिजली कटिया कनेक्शन को लेकर हुए विवाद में युवक को भाला मारकर की हत्या (photo: social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महानी देवारा जदीद गांव में एक युवक की भाला मार का हत्या कर दी गई,जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर हुए यह विवाद हिंसक रूप ले लिया।
जानकारी के अनुष्का मृतक की पहचान मनीराम निषाद (38 वर्ष, पुत्र जैतू निषाद) के रूप में हुई है। वह घर पर रहकर कृषि कार्य करता था। घायलों की पहचान चंदन कुमार (21 वर्ष, पुत्र मिसिर) और पुतुल (26 वर्ष, पुत्र मिसिर) के रूप में हुई है।
सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज ले जाया गया, जहां मनीराम निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
खंभे पर तार हिलाने को लेकर विवाद
पुलिस के अनुसार, मनीराम निषाद का अपने पड़ोसियों के साथ खंभे पर तार हिलाने को लेकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान पड़ोसियों ने भाले से हमला कर दिया, जिससे मनीराम और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मनीराम की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची महाराजगंज थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कटिया कनेक्शन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। इस मामले में जांच करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!