Azamgarh News: पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर एसपी ने दरोगा सहित दो सिपाहियों को किया लाइन हाजिर

Azamgarh News: इन पर पशु तस्कर के हमले की घटना को छुपाने का आरोप है। इस कार्रवाई से पवई थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Shravan Kumar
Published on: 21 Aug 2025 10:41 PM IST
Azamgarh News: पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर एसपी ने दरोगा सहित दो सिपाहियों को किया लाइन हाजिर
X

Azamgarh News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने कड़ा कदम उठाते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसागर यादव और सिपाही प्रभात त्रिपाठी व प्रीतम कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इन पर पशु तस्कर के हमले की घटना को छुपाने का आरोप है। इस कार्रवाई से पवई थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार बीते 15 अगस्त की रात पवई थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के गोखवल अंडरपास के पास पिकअप वाहन में प्रतिबंधित पशुओं को लादकर अम्बेडकर नगर की ओर जा रहे तस्करों का पवई पुलिस के चार सिपाहियों ने दो बाइकों से पीछा किया। तस्करों ने भागने के दौरान थानाध्यक्ष के वाहन को देखकर पिकअप को बैक गियर में चलाया और पीछा कर रही पुलिस की दोनों बाइकों पर चढ़ाने की कोशिश किया।

दो पुलिसकर्मी घायल हो गए

इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, उनकी बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो इंसास राइफलें भी क्षतिग्रस्त हुईं। आश्चर्य यह है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पवई थाना पुलिस ने इसे पांच दिनों तक छिपा कर रखा। थानाध्यक्ष ने अधिकारियों को गुमराह करते हुए बताया कि गश्त के दौरान सिपाहियों की बाइकें आपस में भिड़ गईं, जिससे वे घायल हुए। इस दौरान पशु तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

जब इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, तो एसएसपी हेमराज मीणा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसागर यादव और दो सिपाहियों को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!