TRENDING TAGS :
Azamgarh News: कमिश्नर सख्त: एक अधिकारी का वेतन रोका, दूसरे से जवाब तलब
Azamgarh News: बैठक में लापरवाही और अनियमितता मिलने पर कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कमिश्नर सख्त: एक अधिकारी का वेतन रोका, दूसरे से जवाब तलब (photo: social media )
Azamgarh News: मंडलायुक्त विवेक ने बुधवार देर शाम अपने कार्यालय सभागार में आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं, राजस्व वसूली, राजस्व न्यायालयों और नगरीय निकायों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। बैठक में लापरवाही और अनियमितता मिलने पर कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
निर्माणाधीन परियोजनाओं की धीमी रफ्तार पर नाराजगी
मंडलायुक्त ने ₹1 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन कार्यों में धनाभाव बाधक है, उनके लिए तत्काल बजट आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाए।
उन्होंने पाया कि कई परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, लेकिन विद्युत कनेक्शन न होने के कारण हैंडओवर नहीं हो पा रहा है। इस पर उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को तत्काल विद्युतीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए।
जल निगम-ग्रामीण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
जल निगम ग्रामीण की 65 परियोजनाओं में बजट प्राप्त होने के बावजूद भौतिक प्रगति शून्य पाई गई। अधीक्षण अभियंता संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। मंडलायुक्त ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उनका वेतन रोकने और स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
पर्यटन विभाग की धीमी प्रगति पर निर्देश
बलिया में पर्यटन विभाग की योजनाओं की खराब प्रगति पर सीडीओ बलिया को निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए गए।
राजस्व न्यायालयों की स्थिति पर असंतोष
राजस्व न्यायालयों में पुराने वादों की धीमी सुनवाई और पोर्टल पर फीडिंग की कमी पर नाराजगी जताते हुए मंडलायुक्त ने तीनों जनपदों के एडीएम को नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्हें 15 दिन में समस्त वादों को पोर्टल पर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।
मेंहनगर तहसील का निरीक्षण और अनियमितताएं
मेंहनगर तहसील में पुराने वादों पर लंबी तारीखें देने और RCCMS पोर्टल पर वाद अपलोड न करने की शिकायत पर संबंधित पेशकारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निकायों में साफ-सफाई और पेयजल पर विशेष ध्यान
मंडलायुक्त ने स्थानीय निकायों की समीक्षा में निर्देश दिए कि दलित बस्तियों में अवस्थापना सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत करें। बरसात के मद्देनज़र जल निगम की टीमें लगाकर जल परीक्षण (वॉटर टेस्टिंग) कराने को कहा गया।
उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिए कि वे साफ-सफाई, जल निकासी, हैंडपंप की मरम्मत और शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करें।
मुबारकपुर नगर पालिका में बेहद गंदगी पाए जाने पर EO को पूरे नगर में सफाई अभियान चलाने और कूड़े का उचित निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।
निरीक्षण होगा नियमित, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि तहसीलों और नगरीय निकायों का निरीक्षण अपर आयुक्तों के माध्यम से कराया जा रहा है। जहां कहीं भी गंदगी, जलजमाव या पेयजल की कमी पाई गई, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने ईओ को जनप्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बनाए रखने की भी सलाह दी।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में बलिया के डीएम मंगला प्रसाद, मऊ के डीएम प्रवीण मिश्र, आजमगढ़ के सीडीओ परीक्षित खटाना, बलिया के सीडीओ ओजस्वी राज, मऊ के सीडीओ प्रशांत नागर, अपर आयुक्त शमशाद हुसैन, डॉ. अर्चना द्विवेदी, विभिन्न विभागों के मंडलीय और जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!