TRENDING TAGS :
Azamgarh News : अज़मगढ़ में सरदार पटेल जयंती पर अधिकारियों ने ली राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ
Azamgarh News : अज़मगढ़ में सरदार पटेल जयंती पर अधिकारियों ने ली देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ
Azamgarh Sardar Patel Jayanti News ( Image From Social Media )
Azamgarh News : 31 अक्टूबर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय के सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यनिष्ठा से अपना योगदान करने की शपथ दिलाई।
अपर आयुक्त हुसैन ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में विगत कई वर्षों से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।यह देश की सुरक्षा,
एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने एवं उसे अक्षुण्ण बनाये रखने की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है, इसलिए राष्ट्रीय एकता की आज जो शपथ ली गयी है,उसके अनुसार सभी लोग राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा पूरा योगदान दें तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरुक एवं प्रेरित करें, जिससे देश को तरक्की की नई बुलन्दियों तक पहुॅंचाया जा सके।
इससे पूर्व, अपर आयुक्त ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बड़े चित्र का अनावरण किया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर अपर निदेशक, अभियोजना बीपी पाण्डेय, सहायक आयुक्त,औषधि गोविन्द लाल गुप्ता सहित कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



