Azamgarh News: आजमगढ़ में STF की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Azamgarh News: आजमगढ़ में STF और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक करोड़ की अवैध शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया

Shravan Kumar
Published on: 14 Oct 2025 3:48 PM IST
Azamgarh News: आजमगढ़ में STF की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
X

एक करोड़ की अवैध शराब बरामद  (photo: social media )

Azamgarh News: आज़मगढ़ जनपद मे आबकारी विभाग और STF की संयुक्त टीम ने थाना कंधरापुर क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लगभग 4781.8 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामद अवैध शराब को तस्कर पंजाब से बिहार सप्लाई के लिए ले जा रहे थे।

यह कार्रवाई मंगलवार को उस समय की गई, जब आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया (क्षेत्र-2 सगड़ी) को STF निरीक्षक अनिल कुमार सिंह से सूचना मिली कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के (229 किमी) पर दो संदिग्ध व्यक्ति एक कंटेनर वाहन के साथ रुके हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कंधरापुर पुलिस, आबकारी व STF टीम ने 232 किमी टोल प्लाजा के पास संयुक्त चेकिंग शुरू की। इसी दौरान कंटेनर को रोका गया।

कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके

वाहन चालक भीमा राम पुत्र मगा राम और साथी योगेश कुमार पुत्र हरिराम दोनों निवासी बाड़मेर, राजस्थान से पूछताछ में सामने आया कि वे पंजाब से McDowell’s No.1 (For Sale in Punjab Only) ब्रांड की शराब बिहार राज्य में तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने जब उनसे वाहन के कागजात मांगे गए तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में पता चला कि वाहन के चेचिस और नंबर फर्जी थे और बोतलों पर लगे QR कोड भी नकली पाए गए।

कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे एक गैंग बनाकर वाहनों के चेचिस और नंबर बदलकर अवैध शराब की तस्करी करते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि यह शराब चंडीगढ़ के सेक्टर-26 ट्रांसपोर्ट नगर से आशू और राहुल नामक व्यक्तियों के कहने पर बिहार ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि कंटेनर का मालिक मो. इमरान है, जो इस पूरे नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।टीम ने मौके से 537 पेटियाँ, कुल 4781.8 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। बरामदगी के साथ पुलिस ने ₹4600 नगद, दो मोबाइल फोन और कंटेनर वाहन भी जब्त कर लिया है।

एसटीएफ की टीम छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की

एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से शराब तस्करी की सूचना पर आजमगढ़ पुलिस आबकारी और एसटीएफ की टीम छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। इसके साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी फरार है, उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!