TRENDING TAGS :
Lucknow News: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पकड़ी गई 60 लाख की शराब! UP STF ने राजस्थान से दबोचे दो तस्कर
Lucknow News: यूपी STF ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ₹60 लाख की शराब बरामद की, राजस्थान के दो तस्कर गिरफ्तार।
Lucknow News: यूपी STF ने अवैध शराब तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क पर बड़ी चोट करते हुए 60 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है। टीम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कंधरापुर मोड़ (आज़मगढ़) पर कार्रवाई कर 537 पेटी 'मैकडॉवल' ब्रांड की शराब और एक फर्जी कंटेनर ट्रक के साथ राजस्थान के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यूपी STF पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह शराब चंडीगढ़ से लोड कर बिहार भेजी जा रही थी। तस्करों ने ट्रक के रजिस्ट्रेशन और चेचिस नंबर तक बदल दिए थे ताकि रास्ते में किसी को शक न हो। यूपी STF इस गिरोह के नेटवर्क को पंजाब से बिहार तक खंगाल रही है।
फर्जी नंबर और नकली QR कोड से चल रहा था शराब तस्करी का खेल
STF फील्ड यूनिट वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में शराब बिहार भेजी जा रही है। इस पर पुलिस और आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। जब कंटेनर की जांच की गई तो उसमें 537 पेटी अंग्रेजी शराब छिपी मिली। ट्रक पर MH04KF4377 नंबर प्लेट लगी थी लेकिन वाहन मालिक से संपर्क करने पर पता चला कि उसका असली ट्रक महाराष्ट्र के भिवंडी में खड़ा है। तस्करों ने चेचिस नंबर बदलकर उसे फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर से मैच करा दिया था। शराब की बोतलों पर लगे QR कोड भी नकली पाए गए हैं, जिससे यह साफ है कि पूरा नेटवर्क कागजों से लेकर पैकिंग तक फर्जीवाड़े में शामिल था।
नमकीन-चिप्स की आड़ में चल रही थी करोड़ों की शराब तस्करी
गिरफ्तार आरोपी भीमा राम और योगेश कुमार (दोनों निवासी बाड़मेर, राजस्थान) ने पूछताछ में कबूला कि वे चंडीगढ़ के तस्कर 'आशु' के लिए काम करते थे। आशु पंजाब और आसपास के राज्यों से शराब खरीदकर फर्जी बिल्टियों के जरिये बिहार पहुंचवाता था। शराब को 12 लाख रुपये की नमकीन व चिप्स की बिल्टी में दिखाया गया था। कंटेनर में आगे-पीछे नमकीन के पैकेट रखे गए थे और बीच में शराब की पेटियां छिपाई गई थीं ताकि चेकिंग में पकड़े न जा सकें। STF ने मौके से एक मोबाइल फोन, नकदी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कंधरापुर में आबकारी अधिनियम और BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। यूपी STF का कहना है कि इस गिरोह की जड़ें बिहार और पंजाब तक फैली हैं, जिन्हें जल्द उजागर किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!