कोलकाता की ज्वैलरी शॉप में हुई 7 करोड़ की डकैती का खुलासा! यूपी STF ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार, 20 लाख की रकम बरामद

कोलकाता में 7 करोड़ रुपये की ज्वैलरी डकैती कांड का खुलासा, यूपी STF ने कुख्यात लुटेरा आदर्श सिंह बेहड़ा और उसके साथी को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया। इनके पास से 20 लाख नकद, सोने-हीरे के आभूषण और लूट के पैसे से खरीदी गई बाइक बरामद हुई।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 Sept 2025 8:16 PM IST (Updated on: 24 Sept 2025 8:37 PM IST)
कोलकाता की ज्वैलरी शॉप में हुई 7 करोड़ की डकैती का खुलासा! यूपी STF ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार, 20 लाख की रकम बरामद
X

UP News: पश्चिम बंगाल में कोलकाता में बीते अगस्त माह में हुई 7 करोड़ की ज्वैलरी डकैती के मामले का खुलासा करते हुए यूपी STF की टीम ने कुख्यात लुटेरा आदर्श सिंह बेहड़ा और उसके साथी सूरज सेठ को गिरफ्तार कर लिया है। यूपी STF की टीम ने बताया कि यूपी आजमगढ़ स्थित गंभीरपुर टोल प्लाजा के पास से की गई गिरफ्तारी की कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 लाख रुपये नकद, 12 हीरे की अंगूठियां, सोने की अंगूठी, हीरे का नेकलेस और लूट के पैसों से खरीदी गई नई बुलेट बाइक बरामद की है। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी आदर्श सिंह बीते लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस के रडार पर था।

कोलकाता में दिनदहाड़े हुई थी 7 करोड़ की डकैती

आपको बताते चलें कि बीते 3 अगस्त को हुगली जिले के दानकुनी थाना क्षेत्र स्थित सोहन गोल्ड/डायमंड शॉप में 6 अज्ञात डकैत हथियारों से लैस होकर घुसे और दुकानदार व कर्मचारियों को पीटकर 5-6 किलो सोना व हीरे की ज्वैलरी लूट ले गए। इस घटना ने पूरे कोलकाता में सनसनी फैला दी थी और व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया था। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और CCTV फुटेज व खुफिया इनपुट से सामने आया कि इसमें बिहार व यूपी के पेशेवर गिरोह शामिल हैं। इसी आधार पर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट ने यूपी STF से सहयोग मांगा।

यूपी STF ने आजमगढ़ से 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में यूपी STF की टीम ने जांच शुरू की, जिसमें सामने आया कि डकैती का मुख्य आरोपी आदर्श सिंह बेहड़ा अपने साथियों के साथ आजमगढ़ व आस-पास के जिलों में छिपा हुआ है। बुधवार को टीम ने गंभीरपुर टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर आदर्श और उसके साथी सूरज सेठ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल किया। मौके से भारी मात्रा में आभूषण, नकदी और नई मोटरसाइकिल बरामद हुई। यूपी STF की टीम ने बताया कि गिरफ्तार आदर्श सिंह और सूरज सेठ के पास से 20 लाख रुपये नकद, 12 हीरे की अंगूठियां, एक सोने की अंगूठी, हीरे का नेकलेस और दो मोबाइल फोन मिले। इतना ही नहीं, लूट के पैसों से खरीदी गई नई बुलेट बाइक भी जब्त की गई।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!