TRENDING TAGS :
UP News: 5 साल से फरार चल रहा था हत्या का आरोपी, यूपी STF ने इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
UP News: 2020 में पीलीभीत कस्टडी से फरार होकर वह पहचान बदल अलग-अलग राज्यों में छिपा रहा।
यूपी STF ने 50 हजार के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार (photo: social media )
UP News: यूपी STF की टीम हत्या, डकैती, लूट जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहे शातिर अपराधियों की धड़पकड़ करने में जुटी हुई है। इसी कार्रवाई के बीच यूपी STF की टीम ने हत्या के मामले में बीते 5 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अभियुक्त शशांक बजाज को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी शशांक पर 2015 में बदायूँ के सुभाष चंद्र शर्मा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। 2020 में वह पीलीभीत पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था और तब से लगातार अपनी पहचान बदलकर अलग अलग राज्यों में छिपकर रह रहा था।
पीलीभीत का रहने वाला है हत्यारोपी शशांक, 2015 में की थी हत्या
यूपी STF की टीम ने बताया कि अभियुक्त शशांक बजाज पीलीभीत के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोगीपुर का रहने वाला है। शशांक ने साल 2015 में सुभाष चंद्र शर्मा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और वह इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। विवाद 6 लाख रुपये को लेकर हुआ था, जिसके बाद शशांक और उसके परिजनों ने मिलकर गोली मारकर सुभाष चंद्र शर्मा की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह देहरादून भाग गया, जहां पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार होकर जेल गया। बाद में उसे बदायूँ और फिर पीलीभीत जेल में शिफ्ट किया गया, लेकिन इलाज के लिए वह अस्पताल लाया गया, जहां से साल 2020 में फरार हो गया। उसके खिलाफ यूपी के बदायूँ, पीलीभीत और देहरादून में हत्या, मारपीट, धमकी, महामारी अधिनियम उल्लंघन जैसी कई धाराओं में केस दर्ज हैं।
5 साल से चल रहा था फरार, 50 हजार का इनाम भी हुआ था घोषित
फरार होने के बाद शशांक ने अपनी पहचान बदलकर अलग-अलग राज्यों में ठिकाने बदले। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इसी बीच यूपी STF को सूचना मिली कि वह पंजाब के लुधियाना के साहनेवाल क्षेत्र में छिपा है। जिसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने लुधियाना के साहनेवाल क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की घेराबंदी की और शशांक को डेवाल रोड पर दबोच लिया गया। टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल वह फरारी के दौरान पहचान छिपाने के लिए कर रहा था। गिरफ्तारी की कार्रवाई में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया ताकि आरोपी को सुरक्षित तरीके से हिरासत में लिया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!