12 साल से फरार 2 लाख का इनामी आरोपी चढ़ा यूपी STF के हत्थे! गांव की रंजिश ने बनाया खूंखार अपराधी, 30 से अधिक मुकदमे दर्ज

UP STF Arrests 2 Lakh Rewarded Gangster Harish After 12 Years in Meerut

Hemendra Tripathi
Published on: 18 Aug 2025 7:32 PM IST
Lucknow news
X

UP STF Arrests 2 Lakh Rewarded Gangster Harish After 12 Years in Meerut

UP News: यूपी STF की टीम बीते लंबे समय से अलग-अलग आपराधिक मामलों में फरार चल रहे शातिर अपराधियों की धड़पकड़ में जुटी हुई है। तेजी से हो रही आरोपियों की गिरफ्तारी के बीच सोमवार को यूपी STF की टीम ने बीते 12 साल से कई संगीन आपराधिक मामलों में फरार चल रहे 2 लाख के इनामी हरीश नाम के शातिर अभियुक्त को मेरठ के भैसाली बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी हरीश पर यूपी के मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों में हत्या, अपहरण, लूट और रंगदारी के साथ-साथ जानलेवा हमले जैसे 30 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। आपको बता दें कि यूपी STF की गिरफ्त में आए शातिर अपराधी हरीश का भाई आदेश भी एक कुख्यात अपराधी था जिसकी साल 2019 में यूपी STF के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान मौत हो चुकी थी यूपी STF की जांच में सामने आया है कि आरोपी हरीश ने कई बड़ी हत्याओं को अंजाम दिया। वहीं, साल 2012 से वह फरार चल रहा था।

भैसाली बस अड्डे से हुई गिरफ्तारी, पारिवारिक रंजिश से बना खूंखार अपराधी

यूपी STF की मेरठ यूनिट ने एएसपी बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए ईनामी बदमाश हरीश को दबोच लिया। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर यूपी STF की टीम ने घेराबंदी कर भैसाली बस अड्डे से उसे गिरफ्तार किया। हरीश की तलाश में STF और पुलिस को लंबे समय से काम कर रही थी। बताया जाता है कि आरोपी हरीश का आपराधिक सफर 1990 के दशक में गांव की पुरानी रंजिश से शुरू हुआ। उसके भाई सतीश और पिता पर भी कई मामले दर्ज थे। सतीश की 2006 में हत्या हो गई, जिसके बाद हरीश ने अपराध की दुनिया में कदम रखा। हरीश ने अपने भाई आदेश और अन्य साथियों के साथ मिलकर दर्जनों बड़ी और संगीन वारदातों को अंजाम दिया। बताया जाता है कि साल 2004 में सुखपाल की हत्या से लेकर साल 2010 तक उसने कई हत्याएं कीं, जिनमें ठेकेदार श्रीमोहन और मास्टर राजवीर सिंह की हत्याएं शामिल हैं।

हत्या, अपहरण और गैंगस्टर एक्ट में दर्ज हैं कई मुकदमे

यूपी STF से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी हरीश पर मुजफ्फरनगर, तितावी, बागपत और बुलंदशहर जिलों में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इनमें धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 386 (रंगदारी), 120B (साजिश) और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। साल 2012 में अपहरण और रंगदारी के केस के बाद से वह फरार था। पुलिस ने उसे 2 लाख रुपये का इनामी घोषित कर रखा था। करीब 45 वर्षीय आरोपी हरीश को गिरफ्तारी के बाद थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर में दाखिल किया गया है। स्थानीय पुलिस अब उसकी आपराधिक फाइल खंगालकर आगे की कार्रवाई करेगी। एसटीएफ की इस बड़ी सफलता से पश्चिमी यूपी में अपराध जगत को बड़ा झटका माना जा रहा है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!