लखनऊ में मिलावटी पेट्रोल-डीजल का काला खेल हुआ उजागर! यूपी STF ने 20 हजार लीटर तेल के साथ 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

UP Crime News: गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 20,000 लीटर से अधिक पेट्रोल-डीजल, 9 ड्रम साल्वेंट, 4 ड्रम पेट्रोल, टैंकर, पिकअप वाहन, फिलर मशीनें और नकदी बरामद हुई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 Aug 2025 3:11 PM IST
UP Crime News
X

UP Crime News 

UP Crime News: उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस के साथ-साथ यूपीएससी की टीम भी लगातार बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं में शामिल आरोपियों के अलावा मिलावटखोरी जैसा काला धंधा चलाने वाले गैंग के धड़पकड़ में लगी हुई है। इसी बीच अब सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि यूपी STF की टीम को बड़ी सफलता मिली।

लखनऊ में STF की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय ईंधन मिलावट गिरोह का पर्दाफाश किया है। सोमवार को मंगलवार की मध्यरात्रि को किसानपथ-सीतापुर हाईवे पर छापेमारी में 5 आरोपियों को पकड़ा गया, जो पेट्रोल-डीजल में एथेनाल/साल्वेंट केमिकल मिलाकर अवैध सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 20,000 लीटर से अधिक पेट्रोल-डीजल, 9 ड्रम साल्वेंट, 4 ड्रम पेट्रोल, टैंकर, पिकअप वाहन, फिलर मशीनें और नकदी बरामद हुई है।

मुखबिर की सूचना पर देर रात हुई छापेमारी, 20 हजार लीटर से ज्यादा ईंधन बरामद

एसटीएफ को लखनऊ के किसानपथ-सीतापुर हाईवे पर पेट्रोल-डीजल में साल्वेंट मिलाकर सप्लाई करने वाले गिरोह की सूचना मिल रही थी, जिसके चलते आबकारी विभाग को साथ लेकर 11 व 12 अगस्त की मध्य रात लोधामऊ गांव के पास छापा मारा गया। मौके पर मौजूद टैंकर, ड्रम और उपकरणों की जांच की गई तो उनमें पेट्रोल, डीजल और एथेनाल/साल्वेंट का मिश्रण पाया गया। मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ साथी भागने में सफल रहे।

बताया जाता है कि मौके से 9 ड्रम साल्वेंट (प्रत्येक 200 लीटर क्षमता), 3 ड्रम पेट्रोल (200 लीटर), 1 ड्रम पेट्रोल (100 लीटर), 15 हजार लीटर पेट्रोल और 5 हजार लीटर डीजल से भरा टैंकर बरामद हुआ है। इसके अलावा 1 महिंद्रा पिकअप, 1 मारुति डाला, 1 मारुति वैन, 2 मोटरयुक्त फिलर मशीन, 2 प्लास्टिक पाइप, 1 जनरेटर, 5 मोबाइल फोन, ATM कार्ड, इंडियन ऑयल के बिल व इनवॉइस और 4,770 नकद भी मिले हैं। बरामदगी की मात्रा और उपकरणों से साफ है कि गिरोह लंबे समय से संगठित तरीके से यह काम कर रहा था।

टैंकरों से पेट्रोल डीजल चोरी करके मिलाते थे साल्वेंट, पूछताछ में खोला रहज

यूपी STF टीम की ओर से हुई पूछताछ में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कम्पनियों के टैंकरों से पेट्रोल/डीजल चोरी कर उसमें साल्वेंट मिलाते थे, ताकि मात्रा समान रहे और पकड़े न जाएं। साल्वेंट वे 30 रुपये प्रति लीटर में खरीदते और मिलावटी ईंधन को 75-80 रुपये प्रति लीटर में लखनऊ व आसपास के जिलों में बेचते थे। गिरोह का सदस्य रिंकू सिंह जुलाई 2024 में भी इसी मामले में गिरफ्तार हो चुका है। इस अवैध ईंधन से चलने वाले वाहन समय से पहले खराब हो जाते हैं, जिससे ग्राहकों को आर्थिक नुकसान होता है।

5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामू यादव, सुखबीर कुमार, सुजीत कुमार (टैंकर ड्राइवर), रिंकू सिंह और मोहम्मद दीनू हैं। इनके खिलाफ थाना सैरपुर में धारा 305(ग)/317(2)/318(4)/316(5)/61(2) BNS और 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस को आगे की कार्रवाई सौंपी गई है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह मिलावटी ईंधन किन-किन पेट्रोल पंपों तक पहुंचाया गया और इसमें कौन-कौन से व्यापारी या ठेकेदार शामिल हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!