UP News: पत्रकार शुभममणि हत्याकांड का फरार शूटर हुआ गिरफ्तार, यूपी STF ने 'अपराधी बाबा' को उन्नाव से दबोचा

UP News: उन्नाव में पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या के फरार आरोपी कौशल किशोर मिश्रा उर्फ अपराधी बाबा को STF ने शुक्लागंज से गिरफ्तार कर लिया है। 50 हजार का इनामी यह शूटर कन्हैया अवस्थी गैंग का हिस्सा था। पूछताछ में उसने पूरे साजिश का खुलासा किया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 31 July 2025 8:23 PM IST
Lucknow news
X

Shubham Mani Tripathi Murder Case 50 thousand Rewarded Shooter Kaushal Kishore Mishra Arrested by UP STF

UP News: उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करने वाले शुभममणि त्रिपाठी हत्याकांड में यूपी STF टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल और 50 हजार के इनामी शूटर कौशल किशोर मिश्रा उर्फ 'अपराधी बाबा' को एसटीएफ ने उन्नाव के शुक्लागंज से गिरफ्तार कर लिया है। वर्ष 2020 में हुए इस हत्याकांड में यह अभियुक्त फरार चल रहा था और अलग-अलग जिलों में भेष बदलकर रह रहा था। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार की है।

उन्नाव से यूपी STF ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में खोला बड़ा राज

बताया जाता है कि बीते 31 जुलाई यानी गुरुवार को यूपी STF की टीम को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि शूटर कौशल किशोर मिश्रा शुक्लागंज में एक रोड के किनारे मौजूद है। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। मौके पर STF के निरीक्षक विनय सिंह और अन्य कमांडो मौजूद थे। गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि अवस्थी फार्म के मालिक कन्हैया अवस्थी से पत्रकार शुभममणि की रंजिश थी। उसी रंजिश में 19 जून 2020 को गंगाघाट के पास पत्रकार की गोली मारकर हत्या की गई। इस मामले में कन्हैया समेत 10 लोग नामजद हुए थे।

फरारी के दौरान ठिकाने बदलता रहा शातिर शूटर

हत्या के बाद कौशल किशोर मिश्रा कानपुर और फतेहपुर जैसे जिलों में लगातार ठिकाने बदलता रहा। भेष बदलकर वह यूपी STF की निगाह से बचता रहा। लेकिन अंततः मुखबिर की सूचना पर वह STF की गिरफ्त में आ गया। यूपी STF की टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से ही हत्या, साजिश, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज और धमकी से जुड़े चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कई में वह वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!