Azamgarh News: प्राइमरी शिक्षक ने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Azamgarh News: आजमगढ़ के फरहामऊ रंगडीह गांव में प्राथमिक शिक्षक अमित कुमार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Shravan Kumar
Published on: 10 Sept 2025 8:19 PM IST
Azamgarh News: प्राइमरी शिक्षक ने ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या
X

Azamgarh News

Azamgarh News: जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के फरहामऊ रंगडीह गांव में बुधवार सुबह 37 वर्षीय शिक्षक अमित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार अमित मूल रूप से दीदारगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मार्टीनगंज स्थित अटल नगर के निवासी थे और वर्तमान में जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भदैनी में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित पिछले कुछ दिनों से अपने ससुराल फरहामऊ रंगडीह गांव में रह रहे थे। घटना वाले दिन सुबह टहलने के बाद वह अपने कमरे में गए।उनकी पत्नी पूनम जब दवा लेकर कमरे में पहुंची तो देखा कि अमित रोशनदान से चुनरी के सहारे लटक रहे हैं। यह देखकर परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही सरायमीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अमित के ससुर त्रिभुवन ने बताया कि वह 8 सितंबर को ही ससुराल आए थे। इस अचानक हुई घटना से परिवार सदमे में है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!