TRENDING TAGS :
Azamgarh News: अंतर्जनपदीय 25 हजार का इनामिया अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस ने वाराणसी जोन में सक्रिय 25 हजार के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के बाद दबोचा, आरोपी पर 21 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज।
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के थाना कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय 25,000 रुपये के इनामी अपराधी सुरेंद्र कुमार को मुठभेड़ मे घायल कर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सुरेंद्र कुमार पर गोरखपुर, वाराणसी, संत कबीरनगर, अम्बेडकरनगर, कुशीनगर और आजमगढ़ में लूट, चोरी और ठगी के 21 संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र कुमार, जो एक मोटरसाइकिल से जीयनपुर से वाराणसी की ओर जा रहा था, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। देर रात 17-18 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करतालपुर रोड पर कुंदीगढ़ के पास घेराबंदी की। अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई। इस मुठभेड़ में सुरेंद्र के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे सुबह करीब 3:30 बजे हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक .315 बोर तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक बुलेट मोटरसाइकिल, ठगी और चोरी की तीन पीली धातु की चेन, दो अंगूठियां, एक रिंग और 39,000 रुपये नकद बरामद किए। इसके अलावा, एक नोकिया मोबाइल फोन और अभियुक्त का आधार कार्ड भी जब्त किया गया।
सुरेंद्र कुमार उर्फ सुरेंद्र (40 वर्ष), पुत्र जोखन, ग्राम सहजूपार, थाना खजनी सहजनवा, जिला गोरखपुर का रहने वाला है। वह हाल ही में 11 अक्टूबर 2025 को आजमगढ़ के सिविल लाइन ICICI बैंक के सामने एक महिला से चेन और कंगन की ठगी, अकबरपुर (अम्बेडकरनगर) में ठगी, और 17 अक्टूबर को मनकापुर (गोंडा) में अंगूठी व रिंग चोरी की घटनाओं में शामिल था। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, ठगी, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय, उपनिरीक्षक राज नारायण पांडेय, यश सिंह पटेल, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन और पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र के निर्देशन में की गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!