लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ नाबालिग से दुष्कर्म केस में फरार 25 हजार का इनामी बदमाश, पैर में लगी गोली

लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म केस के फरार 25 हजार के इनामी आरोपी राजेंद्र उर्फ बाबू कुशवाह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद कर मामले की जांच शुरू की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Oct 2025 1:48 AM IST (Updated on: 17 Oct 2025 1:49 AM IST)
लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ नाबालिग से दुष्कर्म केस में फरार 25 हजार का इनामी बदमाश, पैर में लगी गोली
X

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी राजेंद्र उर्फ बाबू कुशवाह को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी पुलिस को देखते ही भागने लगा और रोकने पर उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घायल होने के बाद आरोपी को दबोच लिया गया और इलाज के लिए सीएचसी सरोजनीनगर भेजा गया। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।

नाबालिग से गैंगरेप केस में वांछित था आरोपी, दो साथी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

आपको बता दें कि ये पूरा मामला बीते 11 अक्टूबर का है, जब बंथरा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में धारा 70(2), 351(3) बीएनएस और 5g/6 पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया था। वारदात के बाद ललित कश्यप (33 वर्ष) और मेराज (20 वर्ष) नाम के दो आरोपियों को बीते 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। जबकि तीसरा आरोपी राजेंद्र उर्फ बाबू कुशवाह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी और सर्विलांस टीम की मदद से आखिरकार वह हरौनी चौकी क्षेत्र के भटगांव-पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर पकड़ा गया।

फायरिंग के बीच पुलिस की जवाबी कार्रवाई, पैर में गोली लगते ही गिर पड़ा आरोपी

पुलिस के मुताबिक, देर रात चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति भटगांव की ओर से पैदल आता दिखा। टीम ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेंद्र उर्फ बाबू कुशवाह बताया। मौके से बरामद हथियारों के अलावा पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेजने से पहले विस्तृत पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि वारदात में और कौन लोग शामिल थे।

आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा, 3 केस पहले से दर्ज

पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ थाना बंथरा में 2018 में अपहरण और लूट के तहत धारा 363, 366, 452, 392, 506 में केस दर्ज हुआ था। 2020 में वह जुए के प्रकरण में भी पकड़ा गया था। फिलहाल वह नाबालिग से दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के गंभीर केस में वांछित था। पुलिस ने इसे अपराधियों के खिलाफ अभियान की बड़ी सफलता बताया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर रोक के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अपराधियों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!