Azamgarh News: दो युवकों के विवाद में सुलह कराने गये शख्स को चाकू मारकर किया घायल, हालत गंभीर, इलाके में तनाव

Azamgarh News: देवगांव कोतवाली के अंतर्गत बैरीडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार बीती रात में अपने बच्चों के लिए बिस्किट और नमकीन खरीदने गांव के ही सत्यदेव की किराना दुकान पर गया था।

Shravan Kumar
Published on: 17 July 2025 5:02 PM IST
Azamgarh News
X

Azamgarh News

Azamgarh News: जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह गांव में दो युवकों के विवाद में सुलह कराने गए युवक को चाकू से मार कर बुरी तरह घायल किया। जिसे गंभीर हालत में वाराणसी हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव है। मिली जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली के अंतर्गत बैरीडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार बीती रात में अपने बच्चों के लिए बिस्किट और नमकीन खरीदने गांव के ही सत्यदेव की किराना दुकान पर गया था। दुकान पर उसी समय गांव के निवासी दो युवक आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे।

प्रदीप ने शांति से दोनों के बीच सुलह कराने की मंशा से दोनों युवको समझने लगा। उसे क्या पता था कि यह विवाद उसी के लिए मुसीबत बन जाएगी। प्रदीप के सुलह कराने से नाराज होकर दोनों ने उसे पकड़ लिया और दुकान के बाहर ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि दोनों ने मिलकर प्रदीप पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल सौ सैया संयुक्त चिकित्सालय, लालगंज ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी सिटी मधुबन सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडेय , देवगांव कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार राय , बरदह और मेंहनाजपुर थाना पुलिस सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों आरोपी फरार हो चुके थे। इस घटना में पीड़ित की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!