TRENDING TAGS :
Azamgarh News: नई किरण प्रोजेक्ट में समझौते से बिछड़े पति -पत्नी आपस में मिले
Azamgarh News: आजमगढ़ में मिशन शक्ति के तहत नई किरण प्रोजेक्ट की मदद से बिछड़े दंपती में हुआ समझौता, परामर्श टीम के प्रयास से दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर अपनाया।
नई किरण प्रोजेक्ट में समझौते से बिछड़े पति -पत्नी आपस में मिले (Photo- Newstrack)
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद मे कई दिनों से पति -पत्नी तनाव में जी रहे थे। एक दूसरे पर नाराज थे। आज पति- पत्नी को गले में माला पहनाकर मिलवाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति श्री चिराग जैन तथा पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 के अंतर्गत परिवार परामर्श प्रकोष्ठ/नई किरण प्रोजेक्ट की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आवेदिका उर्मिला पत्नी कैलाश, निवासी ग्राम उमरी कला, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गए शिकायती प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को फोन/नोटिस द्वारा सूचित कर मीडिएशन हेतु बुलाया गया।
आवेदिका की पुत्री रेखा द्वारा अपने पति दिलीप सरोज पुत्र श्रीराम, निवासी पुरन्दरपुर, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध शराब पीकर गाली-गलौज, मारपीट करने तथा भरण-पोषण न देने की शिकायत की गई थी।
दोनों पक्षों की एक साथ तथा पृथक-पृथक काउन्सलिंग की गई। काउन्सलिंग के दौरान पति द्वारा बताया गया कि पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर मतभेद हो जाते हैं, किंतु वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार खर्च देता है।
पत्नी द्वारा भी अपनी भावनाएं प्रकट की गईं। परिवार परामर्श प्रकोष्ठ की टीम द्वारा अथक प्रयासों से दोनों पक्षों के मध्य समझौता कराया गया और आवेदिका की विदाई सकुशल कराई गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



