10 बार प्रेमी संग भाग चुकी विवाहिता ने पंचायत में रखा अजीब प्रस्ताव… 15 दिन पति तो 15 दिन आशिक के साथ रहूंगी

यूपी के रामपुर से एक शादीशुदा युवती के 10 बार प्रेमी संग भाग जाने का मामला सामने आया है। युवती ने पंचायत में ‘15-15 दिन का फार्मूला’ सामने रखा है जिसके बाद इलाके में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 25 Aug 2025 12:42 PM IST
शादीशुदा युवती के 10 बार प्रेमी संग भाग जाने का मामला
X

शादीशुदा युवती के 10 बार प्रेमी संग भाग जाने का मामला (photo: social media)

Rampur, Uttar Pradesh: आजकल आय दिन पति या पत्नी के अपने प्रेमी संग भागने की खबर चर्चा में बनी रहती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक गांव से एक गज़ब का मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर के रख दिया है। देखा जाये तो दिन पर दिन ऐसे मामलों में ट्विस्ट बढ़ते ही जा रहे हैं। यहां एक विवाहिता ने पंचायत में खड़े होकर ऐसा प्रस्ताव पेश किया जिसे सुनकर लोगों के पैरों से जमीं खिसक गयी। महिला ने कहा कि वह महीने में 15 दिन अपने पति के साथ और 15 दिन अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पति और प्रेमी के बीच इस अजीब से समझौते का प्रस्ताव सुनते ही पंचायत में मौजूद लोग दंग रह गए।

विवाहिता का विवादित प्रेम प्रसंग

जानकारी के अनुसार, अजीम नगर थाना क्षेत्र की निवासी युवती की शादी करीब डेढ़ साल पहले पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद उसका टांडा क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। युवती पहली बार अपने प्रेमी के साथ लगभग 1 साल पहले घर से भाग गयी थी। उस वक़्त पंचायत बैठी और युवती को उसके पति के घर वापस भेज दिया गया। लेकिन इसके बाद भी महिला अपने प्रेमी के संपर्क में बनी रही।

लगभग 10 बार घर से भाग चुकी थी युवती

बीते एक साल में महिला लगभग 9 बार अपने प्रेमी संग भाग चुकी थी। हर बार पंचायत या पुलिस की सहायता से उसे वापस लाया गया। 8 दिन पहले युवती 10वीं बार घर से भाग गई थी। परेशान पति ने अजीम नगर थाने में इस मामले की गुहार लगाई। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और विवाहिता को उसके प्रेमी के घर से बरामद कर पति के हवाले कर दिया। लेकिन हैरान करने ववाली बात ये है कि विवाहिता पति के घर सिर्फ एक रात ही रुकी और अगली सुबह फिर प्रेमी के पास चली गई।

पंचायत में पेश लिया गज़ब का प्रस्ताव

पति जब अपनी पत्नी को समझाने के लिए प्रेमी के घर गया तो वहां पंचायत बैठी। पंचायत में पति ने हाथ जोड़कर पत्नी से वापस घर चलने की सिफारिश की, लेकिन महिला ने सबके सामने ‘अजीबो-गरीब प्रस्ताव’ पेश कर दिया। उसने कहा कि मैं अपने पति और प्रेमी दोनों के साथ रहना चाहती हूं। महीने के 15 दिन पति के घर और 15 दिन प्रेमी के घर रहूंगी। महिला का यह बयान सुनकर पंचायत में बवाल मच गया। पति ने मायूस होकर विनती करते हुए कहा कि मुझे माफ करो, अब तुम अपने प्रेमी के साथ चली जाओ।

गांव में चारों ओर गंभीर चर्चा का माहौल

महिला का यह प्रस्ताव और पति के जवाब सामने आने ख़ इ बाद पूरे इलाके में चर्चा का गंभीर विषय बन गया है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा मामला आज से पहले कभी नहीं देखा। आमतौर पर पंचायतों में पति-पत्नी के बीच सुलह या अलगाव का रास्ता निकालती है, लेकिन इस तरह का ‘15-15 दिन का फार्मूला’ आज तक कभी भी किसी ने नहीं सुना होगा। कई लोगों का यह भी कहना है कि विवाहिता के इस कदम ने न सिर्फ सामाजिक परंपराओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि रिश्तों की मर्यादा को भी बड़ी चुनौती दी है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!