Azamgarh News: स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक बेहतर बनाना प्राथमिकता है: नवागत CMO डॉ.नन्हकू राम वर्मा

Azamgarh News: नवागत सीएमओ ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना, ग्रामीण क्षेत्रों तक दवाओं व सुविधाओं को पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है।

Shravan Kumar
Published on: 12 Sept 2025 5:16 PM IST
Improving health services is a priority: New CMO Dr. Nanhaku Ram Verma
X

स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक बेहतर बनाना प्राथमिकता है: नवागत CMO डॉ.नन्हकू राम वर्मा (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के नवागत सीएमओ डॉ. नन्हकू राम वर्मा ने कार्यालय में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत CMO ने प्रेस वार्ता किया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके पूर्व में डॉक्टर नन्हकू राम वर्मा जालौन जनपद में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर सेवाएं दे रहे थे। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उन्हें आजमगढ़ जनपद में सीएमओ के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है,

नवनियुक्त CMO ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता

नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नन्हकू राम वर्मा ने प्रेस वार्ता मे बताया कि शासन के मंशा अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना, ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ दवाओं आदि को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।

सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने पर ध्यान दिया जाएगा। दवाइयों की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिस अस्पताल में चिकित्सक की कमी है, वहां पर चिकित्सकों को भेजा जाएगा।

अस्पतालों की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मरीजों के लिए जो भी योजनाएं और स्वास्थ्य शिविर संचालित हो रहे हैं,जनता इसका सीधा लाभ उठाएं।

सरकार की योजना मरीजों तक पहुंचे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कमेटी गठित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में खराब एक्सरे व सिटी स्कैन मशीन कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कराकर मरीजों की समस्याओं का निदान किया जाएगा।

नवनियुक्त सीएमओ के पद पर आजमगढ़ जनपद में नवीन तैनाती होने पर इस दौरान ACMO डॉ उमा शरण पांडेय, डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी, डॉक्टर आलेंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण कुमार आदि के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित है।

इसके बाद नवागत सीएमओ ने सभी सीएचसी व पीएचसी के अधीक्षक व प्रभारी अधीक्षक की सभागार में बैठक किया। बैठक के दौरान उन्होंने शासन के मंशा अनुसार कार्य को पालन करने का निर्देश दिया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!