TRENDING TAGS :
एटा में स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई ऊर्जा – नए सीएमओ और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने संभाला चार्ज
जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद को CMO और डॉ. बलबीर सिंह को मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया गया।
Etah News: जनपद एटा की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में मंगलवार को दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां हुईं। जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के रूप में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया, वहीं वीरांगना अवंति बाई मेडिकल कॉलेज एटा को नए प्राचार्य डॉ. बलबीर सिंह का नेतृत्व मिला उन्होने भी आज चार्ज ग्रहण किया।
पूर्व प्रभारी सीएमओ डॉ. रामसिंह ने गुलदस्ता भेंट कर डॉ. राजेंद्र प्रसाद का स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना उनकी प्राथमिकता होगी और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए टीम भावना से सब मिलकर काम किया करेंगे ।
वहीं काफी लम्बे समय से अव्यवस्थाओं से जूझ रहे और स्थायी प्राचार्य की कमी से जूझ रहे एटा मेडिकल कॉलेज को भी काफी इंतजार के बाद आज नया प्राचार्य मिल ही गया।
डॉ. बलबीर सिंह ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा – “गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देना मेरी पहली प्राथमिकता है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार कर मरीजों और उनके परिजनों को अब सरल, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा।
डॉ. बलबीर सिंह के कार्यभार संभालने से मेडिकल कॉलेज में बेहतर प्रबंधन की उम्मीद जगी है। वहीं डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं में भी नए आयाम जुड़ने की संभावनाएं हैं।
दोनों वरिष्ठ चिकित्सकों के नेतृत्व में एटा की जनता ने राहत महसूस की है स्टाफ से लेकर मरीजों में कुछ नया सुधार होने को लेकर खुशी और राहत की सांस ली है, क्योंकि अब जिले से बाहर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और लोगों को घर पर ही एटा में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!