Up के 6 जिलों में सीएमओ के तबादले

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में 6 जिलों में नए डॉक्टरों को सीएमओ बनाकर भेजा गया है।

Shubham Pratap Singh
Published on: 8 Sept 2025 8:32 PM IST
Up के 6 जिलों में सीएमओ के तबादले
X

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ साथ जिलों में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों के फेरबदल की कार्रवाई पर भी जोर दिया जा रहा है। सोमवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ा फेरबदल करते हुए 6 जिलों में नए CMO यानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तैनाती की गई है। प्रमुख सचिव की ओर से जारी हुए आदेश में सभी अधिकारियों को मौजूदा तैनाती से कार्यमुक्त होकर अपनी नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करके शासन को प्रमाणक उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

जानिए! किस अफसर को कहां मिली तैनाती

आपको बता दें कि डॉ. राधा बल्लभ को मथुरा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। डॉ. भवनाथ पाण्डेय को मथुरा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। डॉ. दीपा सिंह को रामपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को एटा का मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. ननकू राम को आजमगढ़ का मुख्य चिकित्सा अधिकारी और डॉ. चंद्र प्रकाश को कुशीनगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से हुईं नई तैनाती

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन तैनातियों के पीछे का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से लागू करना है। इसके साथ ही पुराने अधिकारियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के साथ-साथ बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण सुनिश्चित करना है। उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पहले भी समय-समय पर जिला स्तर पर अधिकारियों के स्थानांतरण के साथ साथ नियुक्ति करके स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की कोशिश करता रहा है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!