×

Hardoi News: वसूली की शिकायत के बाद हटाए गए प्रभारी सीएमओ डॉ धीरेंद्र सिंह, अब इनको मिली प्रभारी सीएमओ की कमान

Hardoi News: हरदोई में कार्यवाहक सीएमओ से काम चलाया जा रहा है। हरदोई के सीएमओ रहे डॉक्टर रोहताश कुमार के सेवानिवृत होने के बाद से हरदोई को अब तक कोई भी सीएमओ नहीं मिल पाया है।

Pulkit Sharma
Published on: 29 July 2025 10:49 PM IST
Hardoi News: वसूली की शिकायत के बाद हटाए गए प्रभारी सीएमओ डॉ धीरेंद्र सिंह, अब इनको मिली प्रभारी सीएमओ की कमान
X

वसूली की शिकायत के बाद हटाए गए प्रभारी सीएमओ डॉ धीरेंद्र सिंह   (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई जनपद में जहां एक और स्वास्थ्य सुविधाएं वेंटिलेटर पर है वही प्रशासनिक स्तर पर भी व्यवस्थाएं बेहतर नहीं है।एक और जहां जिला अस्पताल संसाधनों के साथ कर्मचारियों के अभाव में काम कर रहा है वहीं अब सीएमओ का भी अभाव हो गया है। कानपुर में जहां एक दिन में दो सीएमओ बदले वहीं हरदोई में 2 महीने में एक सीएमओ नहीं मिल पाया है। हरदोई में कार्यवाहक सीएमओ से काम चलाया जा रहा है। हरदोई के सीएमओ रहे डॉक्टर रोहताश कुमार के सेवानिवृत होने के बाद से हरदोई को अब तक कोई भी सीएमओ नहीं मिल पाया है। 30 मई को डॉक्टर रोहताश कुमार सेवानिवृत हुए थे जिसके बाद जिला चिकित्सालय का जिम्मा कार्यवाहक के रूप में डॉक्टर धीरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया गया था।

डॉ धीरेंद्र सिंह प्रभारी सीएमओ पर लगे कई गंभीर आरोपों के बाद प्रशासन ने अब धीरेंद्र सिंह को सीएमओ के पद से हटाते हुए डॉक्टर अरविंद कुमार सचान को हरदोई का नया प्रभारी सीएमओ नियुक्त कर दिया है। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या हरदोई के लिए प्रशासन के पास कोई भी नया सीएमओ नहीं है जबकि हरदोई जनपद से ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री के ही जनपद में सीएमओ का अभाव प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहा है।

अनिमियंतता और गलत पोस्टिंग की भी शिकायत के बाद हुई कार्यवाही

डॉक्टर रोहतास कुमार के सेवानिवृत होने के बाद डॉक्टर धीरेंद्र सिंह कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में हरदोई में तैनात किए गए थे।डॉ धीरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित क्षय रोग कार्यक्रम के अंतर्गत वस्तुओं का क्रय से पूर्व उच्च अधिकारियों द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं किया गया था जो की वित्तीय अनियमित को दर्शाता है। इस संबंध में एमडी एनएचएम उत्तर प्रदेश द्वारा प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र सिंह को पत्र लिखकर इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण अथवा आख्या उपलब्ध कराने को कहा था लेकिन प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वह भी उपलब्ध नहीं कराई एवं द्वितीय अनिमियतता व अनुशासनहीनता की गई इसके साथ प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र सिंह के विरुद्ध विभिन्न प्रकार की शिकायतें भी शासन को प्राप्त हुई जिसमें उनकी कार्यशैली को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से धन वसूली एवं गलत पोस्टिंग की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

शासन द्वारा शिकायतों के बाद प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धीरेंद्र सिंह को हटाते हुए उनके स्थान पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सचान को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर स्थानांतरित कर दिया है साथ ही निर्देश दिया है कि तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई का पदभार ग्रहण करें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!