Balrampur CMO inspection: सीएमओ भड़के: डाक्टर समेत 14 कर्मचारी गायब, रेहरा बाजार सीएचसी

बलरामपुर सीएमओ ने रेहरा बाजार सीएचसी का निरीक्षण कर गंदगी व लापरवाही पर नाराजगी जताई, चिकित्सा अधिकारी समेत 14 कर्मियों के वेतन रोके।

Pawan Tiwari
Published on: 23 Aug 2025 6:21 PM IST (Updated on: 23 Aug 2025 6:23 PM IST)
Balrampur CMO inspection_ Salary stopped of 14 absent staff
X

Balrampur CMO inspection_ Salary stopped of 14 absent staff (Image from Social Media)

Balrampur CMO inspection: बलरामपुर जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल भवन और परिसर में गंदगी तथा अव्यवस्था देखकर उन्होंने गहरा असंतोष जताया और जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी समेत 14 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए हैं। सभी के वेतन रोकने के निर्देश दिए है।

सीएमओ ने कहा कि अस्पताल वह स्थान है जहाँ मरीज उपचार और राहत की उम्मीद से आते हैं। यदि यहाँ गंदगी और लापरवाही होगी तो यह गंभीर चूक मानी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि मरीजों को स्वच्छ वातावरण और बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना सभी जिम्मेदारों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

अधीक्षक अनुपस्थित, कई कर्मचारी भी नदारद

निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार के अधीक्षक डॉ. संदीप कुमार स्वयं अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीएमओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनसे कारण बताने को कहा और स्पष्ट किया कि बिना अनुमति अनुपस्थित रहना सेवा नियमों के विपरीत है।इसी के साथ कई अन्य कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। इनमें अशोक कुमार (चपरासी), राजाराम वर्मा (सफाई कर्मी), रोहित सिंह (वार्ड ब्वॉय), संजीरा यादव (स्टाफ नर्स), शैलेन्द्र यादव (बीपीएम), डॉ. नरेंद्रनाथ पाण्डेय (चिकित्सा अधिकारी), संदीप कुमार (आयुष्मान मित्र), डॉ. रविकांत (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. के.डी. गौतम (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. उर्मिला (चिकित्सा अधिकारी), निशा वर्मा (एएनएम), सूरज प्रताप सिंह (लैब टेक्नीशियन), गिरजेश त्रिपाठी (लैब टेक्नीशियन) और डॉ. जाकिर हुसैन (चिकित्सा अधिकारी) शामिल हैं।

सीएमओ ने अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।“अनुशासन और स्वच्छता से जुड़ी है स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता” निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा “अस्पतालों में अनुशासन और स्वच्छ वातावरण बनाए रखना स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से सीधा जुड़ा हुआ है। यदि जिम्मेदार लोग लापरवाही करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, रोगी पंजीकरण और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के समय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!